एयर होस्टेस की जॉब वैसे तो कूल जॉब्स में से एक होती है, लेकिन इस फील्ड को लेकर के अक्सर कई सारी अफवाहें भी उड़ाई जाती हैं। जैसे कि एयर होस्टेस बनना चाहते हैं या इस फील्ड में जाना चाहते हैं तो शादी शुदा महिलाएं इस फील्ड में नहीं जा सकती हैं। इतना ही नहीं साथ ही साथ ये भी कहा जाता है कि कोई भी एयर होस्टेस हो वो अपनी जॉब की शुरूआती चार सालों में शादी नहीं कर सकती है। ऐसे में आज हम इस फील्ड से जुड़े कुछ तत्थ्यों के बारे ˆमें बताएंगें कि ये कितने सही हैं और कितने गलत।

तो दरअसल, किसी भी एयरलाइन्स का नियम सेम नहीं होता है। हर एयरलाइन का अपना एक अलग नियम कानून होता है, जिसे हर एयरहोस्टेस को फॉलो करना पड़ता है। इसके आलावा सर्विस से रिटायरमेंट पॉलिसी की शर्तें भी हर कंपनी की अलग-अलग ही होती हैं।

एक पहले का समय हुआ करता था जहाँ एयरलाइन्स को लेकर कई सारी शर्तें हुआ करती थीं, जिन्हें महिलाओं को पूरा करना होता था। इतना ही नहीं एयर इण्डिया (Air India) तक में इस तरह के नियम कानून हुआ करते थे। लेकिन अब बिल्कुल भी ऐसा नहीं है।

अब शादीशुदा महिलाएं एयर होस्टेस बन सकती हैं और अपने अनुसार ही जॉब के बीच में शादी भी कर सकती हैं। अगर आप एयर होस्टेस बनने का सपना देख रही हैं तो समझ लें इस बात को कि शादी को लेकर अब किसी तरह की कोई शर्त या नियम कानून नहीं है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह का केस पहले भी आया था जहाँ एयर इंडिया वर्सेज नर्गिस मीर्जा केस में सुप्रीम कोर्ट ऐसे नियमों को संवैधानिक नहीं माना था और कई सारे अधिकारों का उल्लंघन करने की बात तक कही थी। जिसके बाद से ही भारत में एयर लाइन्स शादी को लेकर के कोई शर्त अब तय नहीं करती है।

वहीं, ये भी बताते हुए चलें कि प्रेग्नेंसी में हेल्थ और मेडिकल कारणों की वजह से एयरहोस्टेस को एयरलाइन्स फ्लाइट में ड्यूटी करने की परमिशन नहीं मिलती है। इसके आलावा उन्हें ग्राउंड सर्विस में लगा दिया जाता है।

अब अगर आप एयर होस्टेस बनने का सपना देख रही और आपकी फैमिली या आपको चिंता है कि शादी करने के बाद नौकरी चली जाएगी या फ्यूचर सुरक्षित नहीं रहेगा तो अब इस तरह की चिंता करना पूरी तरह से छोड़ दें, क्यूंकि ऐसा कुछ नहीं होगा। शादी के पहले हो या बाद आप इजली एयरहोस्टेस के तौर पर काम कर सकती हैं।

 

Latest News