नई दिल्लीः  जामा मस्जिद में सर्वेक्षण के दौरान संभल में भड़की हिंसा (Sambhal Violence) के बाद अब पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अब तक पुलिस ने वीडियो और फोटोज के जरिए 74 आरोपितों की पहचान कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है. इससे पहले 27 आरोपितों से पूछताछ में कुछ बड़ी कहानी का भी खुलासा हुआ है.

हिंसा (Violence) भड़काने के लिए बाहर से उपद्रवियों को बुलाया गया था. महिलाओं को भी प्रशासनिक टीम पर हमला करने के लिए उकसाया गया था. पहले से ही हिंसा के मकसद से लोगों ने ईंट-पत्थर और लाठी-डंडों का इंतजाम कर लिया था. महिलाओं को साफ संदेश दिया गया था कि जवाबी कार्रवाई में उपद्रवी घिर जाएं तो छतों से पथराव करना. पुलिस अब हिंसा के मास्टरमांइड की पहचान के लिए हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है. मामले में कुछ बड़े खुलासे जल्द हो सकते हैं.

कमिश्रर ने दी बड़ी जानकारी

मुरादाबाद मंडल के कमिश्रर आंजनेय कुमार सिंह ने बड़ी जानकारी दी है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो और फोटो के आधार पर आरोपितों को चिह्नित किया जा रहा है. अभ तक 74 आरोपितों की पहचान की जा चुकी है. कमिश्रर ने बताया कि हिंसा भड़काने में दूसरे जिलों से भी लोगों को बुलाया गया था.

हिंसा में संभल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अब तक 27 आरोपितों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. सबसे खास बात कि जेल भेजने जाने वाले आरोपितों में दो महिलाएं रुकैया, फरमाना व एक युवती नजराना भी शामिल है. पुलिस ने सभी गिरफ्तार किए गए आरोपितों से एक-एक करके पूछताछ की गई है. सबका एक दूसरे से आमना-सामना भी कराया गया. महिलाओं के हिंसा में शामिल होने पर सुनियोजित तरीका बताया गया.

पहले से हिंसा भड़काने की थी तैयारी

आरोपितों से पूछताछ में कुछ अहम खुलासे हुए हैं. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 27 आरोपितों में मोहम्मद हैदर शाहजहांपुर निवासी आरोपित के आधार पर पता चला की संभल को सुलगाने के लिए बाहर से भी कुछ उपद्रवियों को बुलाया गया था.

इतना ही नहीं कई और जनपदों के तार जुड़े होने की बात का खुलासा भी हुआ है. दूसरे जनपदों के जिन आरोपितों के नाम सामने आए हैं, उनकी एक अलग सूची तैयार कर संबंधित जनपदों में टीमें भेजी गईं हैं। बाकी उपद्रवियों की गिरफ्तार के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है.