नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर (Delhi Ncr) में तापमान का स्तर गिरने से सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है. देश के अधिकतर राज्यों में अब सर्दी एंट्री कर चुकी है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में बर्फबारी (Snowfall) होने से स्थिति काफी खराब होती जा रही है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के अधिकतर इलाकों में घना कोहरा (Fog) छाया हुआ है.

हालात इतने बदतर हैं कि कुछ स्थानों पर तो विजिबिलिटी (Visibility) जीरो पहुंच गई है. जिसमें वाहन चलाना तो दूर, पैदल भी निकलना दुश्वार हो गया है. वाहनों के इंडीकेटर और लाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ रही है. उधर दक्षिण भारत के कई इलाकों में चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश की चेतावनी जारी कर दी है.

इन हिस्सों में बर्फबारी के साथ बारिश की संभावना

भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो शुक्रवार से हिमालयी इलाकों में एक ताजा पश्चिम विक्षोभ पनप रहा, जिसके जल्द ही दस्तक देने की संभावना है. शनिवार को हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के साथ चंबा, कांगड़ा, किन्नौर और कुल्लू जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी (snofall) का दौर देखने को मिल सकता है. यहां लोगों से सावधानी बरतने की भी संभावना जताई गई है.

दिल्ली में वायु गुणवत्ता कैसी?

आईएमडी (imd) के अनुसार, राजधानी दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को बहुत ही खराब श्रेणी में दर्ज की गई. विशेषज्ञों की चेतावनी के मुताबिक, हवा के रुख में बदलाव के चलते आगामी 24 घंटों में यह गंभीर स्तर तक पहुंचने की संभावना है. दिल्ली के 39 निगरानी स्टेशनों की रिपोर्ट के अनुसार, शहर में हवा गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज नहीं की गई। छह दिन तक वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेमई में रहने की संभावना जताई गई है.

कहां होगी झमाझम बारिश

आईएमडी (imd) के अनुसार, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी और केरल के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश (heavy rain) होने की संभावना जताई है. दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरे दबाव का क्षेत्र बुधवार तक चक्रवाती तूफान में बदलाव देखने को मिल सकता है. आगामी दो दिन श्रीलंका के तट को पार करते हुए तमिलनाडु की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है.