नई दिल्लीः आप व्हीकल (Vehicle) चलाते हैं तो उसके नियमों की भी जानकारी होना जरूरी है. कई बार नियमों की जानकारी के अभाव में बड़ा नुकसान हो जाता है, जिससे पेनल्टी तक झेलनी पड़ती है. अगर आपको नियमों की जानकारी है तो फिर किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. बाइक और स्कूटर चालकों (Scooter Driver) से कोई पूछे कि चप्पल पहनकर ड्राइव करने पर क्या चालाना कटेगा?
अधिकतर लोगों का जवाब हां होगा. कई बार वाहन चालक असमंजस की स्थिति में फंस जाते हैं. वाहन चालक भी जूते पहनकर यात्रा करते हैं, केवल चेकिंग से बचने के लिए. इसलिए वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) के बारे में जानकारी होनी चाहिए, जिससे कहीं जानकारी के अभाव में चालान का शिकार ना हो सके. चप्पल पहनकर ड्राइव करने पर चालाना कटेगा या नहीं, आप आर्टिकल में इस सवाल का जवाब जान सकते हैं.
जानिए महत्वपूर्ण नियम
चप्पल पहनकर ड्राइव करने कानूना है या फिर गैरकानूनी इस प्रावधान को आप जान सकते हैं. मोटर एक्ट (Motor Act) को जानकर चालकों के मन में उठ रहे सवाल का जवाब मिल जाएगा. इस बीच ऑफिस ऑफ नितिन गड़करी के आधिकारिक ट्विटर उर्फ एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर बड़ी जानकारी दी गई है.
एक्स में इस बात की पूर्ण रूप से जानकारी साझा की गई है कि चप्पल पहनने पर चालान कटेगा या नहीं? ऑफिशियल पोस्ट के अनुसार, मोटर व्हीकल एक्ट में ऐसा कोई भी चालान कटने का नियम नहीं है. अगर आप चप्पल पहनकर भी गाड़ी, मोटर साइकिल (Motorcycle) और स्कूटर ड्राइव (scooter drive) कर रहे हैं तो चालान कटने का कानूनी प्रावधान नहीं है.
कोई लुंगी बनियान में राइड करता है तो भी ट्रैफिक पुलिस चालान नहीं काट सकती है. अतिरिक्त बल्ब नहीं रखने पर आपका कोई चालान काटता है तो यह गैरकानूनी है, जिसके आगे शिकायत कर सकते हैं.
फिर भी जूते पहनना क्यों जरूरी?
मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों (Motor vehicle act rule) में भले ही चप्पल पहनने पर चालान ना कटता हो, लेकिन भी फिर भी चालकों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए विशेष बातों का ध्यान रखना पड़ता है.चप्पल पहनकर बाइक राइड करने पर एक्सीडेंट होने पर पैर में गंभीर चोट लगने से बचा सकता है. सुरक्षा के लिए हमेशा जूते पहनकर ही बाइक चलाना सही माना गया है.