नई दिल्लीः प्राइवेट जॉब (Private Job) करते हुए अधिकतर कर्मचारियों का पीएफ (PF) काटा जाता है. इसके लिए कंपनियों की तरफ से EPFO में EPF अकाउंट ओपन रहता है. EPF अकाउंट में कर्मचारी और कंपनी यानी दोनों की तरफ से पैसों को जमा किया जाता है. कर्मचारी के मूल वेतन का लगभग 12 फीसदी हिस्सा इसी अकाउंट में ट्रांसफर होता है. फिर कंपनी भी इतना ही योगदान पीएफ खाते में करती है.

कई बार कर्मचारियों को जॉब करते हुए पता नहीं चलता कि उनके पीएफ खाते (pf account) में कितनी रकम जमा हो चुकी है. अब आप इस भ्रम में मत रहना, क्योंकि चेक करने के कई तरीके हैं. कर्मचारी के EPF अकाउंट में कंपनी की तरफ से कितना पैसा ट्रांसफ किया गया है? यह सब आसानी से चेक कर सकते हैं. सरकार सालाना के हिसाब से पीएफ कर्मचारियों (pf employee) को जमा पर ब्याज का ऐलान भी करती है. आप आसान तरीकों से EPF खाते में पीएफ की रकम चेक कर सकते हैं.

उमंग ऐप से कैसे चेक करें रकम?

कर्मचारी उमंग ऐप के जरिए EPF अकाउंट से रकम चेक कर सकते हैं. सबसे पहले कर्मचारी को उमंग ऐपन को मोबाइल में डाउनलोड करना होगा. फिर यूजर आईडी बनकर लॉ इन कर लें. फिर जिस सर्विस का लाभ लेने की सोच रहे हैं उस पर क्लिक करें. इसके बाद जैसे ही बैंक अकाउंट में पैसा चे करना तो उसके लिए व्यू पासबुक का विकल्प दिख जाएगा. इसके बाद क्लिक करने से PF अकाउंट का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा. सबसे खास बात कि यूजर केवाईसी अपडेट का काम भी कर सकते हैं.

मिस्ड कॉल से भी चेक करें पैसा

EPFO के EPF अकाउंट में कितना पैसा है, यह आराम से मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. अकाउंट होल्डर्स अपने यूएएन रजिस्टर मोबाइल नंबर से 9966044425 पर मिस्ड कॉल देने की जरूरत होगी. फिर रिप्लाई में ग्राहकों को मैसेज मिल जाएगा. इसमें खाताधारकों को बैलेंस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.

EPFO से कैसे चेक कर करें रकम

सबसे पहले EPFO के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं, इसके बाद कर्मचारी वाला ऑप्शन चुन लें। इसके बाद आपको UAN नंबर और पासवर्ड की डालकर लॉग इन करना होगा। लॉग इन करने के बाद स्क्रीन पर ‘सदस्य पासबुक’ का ऑप्शन चुनें। इसके बाद पासबुक देखने के लिए आपको दोबारा UAN नंबर और पासवर्ड डालना होगा. पासबुक स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी, जहां आपका करंट बैलेंस आ रहा होगा.