Top 5 Best Selling Scooters: देशभर में Scooters की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. लोग भी अब Scooter की खरीदारी करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. बिक्री की बात करें तो अकेले अक्टूबर महीने में ही करीब साढ़े छह लाख से ज्यादा Scooter लोगों ने खरीदे. आज हम आपको 4 ऐसे Scooter के बारे में बताने जा रहे हैं, जो लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.
4 सेलिंग स्कूटर के बारे में, जिन्हें खरीदने को शोरूम पर लाइन लगी रहती है. Scooter के फीचर्स भी बेहतरीन और कीमत भी बजट में हैं. बिक्री के मामले में वैसे पहला नंबर तो Honda Activa Scooter का आता है. इस स्कूटर का क्रेज लड़कियों में भी काफी है.
Honda Activa बना पहली पसंद
Honda Activa Scooter ग्राहकों की पहली पसंद बना हुआ है. एक बार फिर बिक्री के मामले में इसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. इस साल अब तक 2,66,806 यूनिट्स के सेल हो चुकी है. बीते वर्ष की बात करें तो 2,18,856 यूनिट्स की से हुए थी. लंबे समय से Honda Activa Scooter पहले नंबर पर चला आ रहा है. अब एक्टिवा स्कूटर का नया फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने वाला है. नए वेरिएंट के लॉन्च होने का इंतजार सभी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं.
TVS Jupiter भी जीत रहा दिल
बिक्री के मामले में TVS Jupiter का दूसरा नंबर आता है. इस साल अब तक 1,09,702 यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है, जो दूसरे पायदान पर है. बीते वर्ष October महीने में 91,824 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हाल में कंपनी तरफ से नया Jupiter Scooter लॉन्च किया है. यह एडवांस्ड स्कूटर बन गया है। इस स्कूटर में नया 110cc का इंजन शामिल है.
Suzuki Access भी तीसरे पर कायम
भारत की सड़कों पर Suzuki Access Scooter भी खूब पसंद किया जाता है. बीते महीने स्कूटर की कुल 74,813 यूनिट्स की बिक्री हुई है. October 2023 के दौरान इसकी कुल 56,909 यूनिट्स की बिक्री की गई थी. काफी दिनों ने दमदार स्कूटर बिक्री में तीसरे पायदान पर है.
TVS NTorq का भी रुतबा
TVS का NTorq बिक्री के मामले में चौथे पायदान पर आता है. बीते महीने कुल 40,065 यूनिट्स की बिक्री हुई है। October 2023 के दौरान इसकी कुल बिक्री 34476 यूनिट्स तक रही थी. स्पोर्टी डिजाइन है, जो युवाओं को काफी पसंद आ रहा है.