Weather Update: मानसूनी बारिश का सितम अभी भी कई राज्यों में देखने को मिल रहा है. कुछ इलाकों में तो बारिश से हालात इतने खराब हैं कि घरों से निकलना भी दुश्वार हो गया है. गुजरात में बाढ़ से राहत जरूर मिली है, लेकिन दक्षिण भारत के तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश होने से दौड़ती-भागती जिंदगी पर ब्रेक लग चुका है.

मध्यम प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे लोगों को सावधानी बरतने की हिदायत दी गई है. कई जगह वज्रपात देखने को मिला, लेकिन गनीमत रही कि किसी को जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश तो कई जगह बादल छाए रहे. बारिश होने वाले हिस्सों में लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. हिमाचल प्रदेश में भी गरज के साथ बारिश का दौर देखने को मिला. भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिन खराब मौसम बना रहने की चेतावनी जारी कर दी है.

राजस्थान में कैसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. अगले चार से पांच दिन तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है. बंगाल की खाड़ी में बने अवदाब के प्रभाव से राज्य के पूर्वी हिस्सों के कई भागों में अगले कुछ दिन तेज बारिश होने की संभावना जताई है. इसके साथ ही 4-5 दिन मानसून के सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही भरतपुर, जयपुर, कोटा, अजमेर व उदयपुर संभाग के कई जगह बारिश होने की उम्मीद जताई है.

मध्य प्रदेश में कई जगह बारिश की संभावना

राजस्थान से सटे मध्य प्रदेश के कई जगह 14 सितंबर तक बारिश हो सकती है. पूर्वी मध्‍य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. पश्चिमी मध्‍य प्रदेश में आज तमाम स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. यहां कई स्थानों पर 12 से 14 सितंबर के दौरान कुछ इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है.

वहीं, दक्षिणी यूपी में 13 सितंबर तक बंपर बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. विदर्भ में भी झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. कोटा, भरतपुर, उदयपुर व जयपुर संभाग में कई जगह भयंकर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

उत्तराखंड में होगी तेज बारिश

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. यहां 14 सितंबर तक मौसम खराब रहने की आशंका जताई गई है. बागेश्वर नैनीताल, चमोली, ऊधम सिंह नगर चंपावत में भयंकर बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी गई है. रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, हरिद्वार में भी तेज बारिश का येलो आर्टल जारी कर दिया है.

Latest News