Gold Price News: बुधवार की शाम सोने की कीमतें कम हो गई, जिसके बाद महंगाई से थोड़ी राहत जरूर मिली. सर्राफा बाजार में गोल्ड ग्राहकों के चेहरे पर काफी रौनक छाई रही. दोपहर को 24 कैरेट वाला गोल्ड 72022 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका था, लेकिन शाम गिरावट के बाद 71994 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया था.

थोड़ी गिरावट के बाद ग्राहकों में खरीदारी को लेकर काफी उमंग दिखी. किसी वजह से आपने जल्द गोल्ड की खरीदारी करने का अवसर निकाला तो फिर भैया पछतावा करना होगा, क्योंकि बार-बार ऐसे अवसर नहीं आते हैं. वैसे भी कुछ सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो आगामी दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते गोल्ड की खरीदारी कर लें. नीचे आर्टिकल में आप बुधवार 5 बजे तक के गोल्ड के भाव जान सकते हैं.

Read More: PM Awas Yojana 2.0: सरकार का बड़ा फैसला, लोगों को मिलेगी 1.80 लाख की सब्सिडी, जानें डिटेल

Read More: MG Windsor EV: 10 लाख से कम में 331 किमी की रेंज, भारत की सबसे किफायती लॉन्ग रेंज इलेक्ट्रिक कार

फटाफट जानें सभी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत

सर्राफा मार्केट से आप गोल्ड की खरीदारी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले सभी प्योरिटी का भाव बखूबी जान सकते हैं. मार्केट में 999 प्योरिटी वाले सोने की कीमत 71994 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा. इसके अलावा 23 कैरेट वाली चांदी की कीमत की बात करें तो 71706 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता नजर आया. मार्केट में 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 65947 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए हैं.

750 प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 53996 रुपये प्रति दस ग्राम पर देखने को मिला है. 585 प्योरिटी वाले सोने के रेट भी कम हो गए, जिसके बाद 42117 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिकता नजर आया. अगर आपने गोल्ड की खरीदारी करने में देरी की तो फिर अफसोस करना होगा. वहीं, चांदी के भाव में बढो़तरी के सिलसिले के साथ 83407 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड करता दिखा.

कैसे पहचाने शुद्ध सोना

सर्राफा मार्केट में सोने की गुणवत्ता की पहचान आप आराम से कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. शुद्धता को पहचानने के सबसे सिंपल तरीका हॉलमार्किंग माना जाता है. यह असली सोने की पहचान के लिए भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) का एक क्वालिटी सर्टिफिकेट रहता है. इसके साथ ही जून 2021 से सोने की ज्वेलरी आदि पर हॉलमार्किंग जरूरी की गई है. इसके साथ ही यह गारंटी देता है कि आप जो सोना खरीद रहे हैं वह पूरी तरह शुद्ध है.

Latest News