नई दिल्लीः देशभर में अब Smartphone का दौर है, जिसकी खरीदारी को लोगों में काफी खुशी बनी रहती है. अगर आपने दिवाली के मौके पर Smartphone की खरीदारी नहीं की तो फिर चिंता ना करें. क्या आपको पता है कि SAMSUNG के Galaxy S23 FE स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट दी जा रही है. इस छूट का फायदा ग्राहक 7 नवंबर तक उठा सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है.

इस स्मार्टफोन पर आराम से 47,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. SAMSUNG Galaxy S23 FE स्मार्टफोन के फीचर्स भी एकदम गजब हैं जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. इस डिवाइस में कुछ ऐसे फीचर्स जोड़े गए हैं जिसे लोगों के बीच खूब लाइक किया जा रहा है, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. SAMSUNG Galaxy S23 FE खरीदारी का मौका निकाला तो फिर अफसोस करना होगा.

SAMSUNG Galaxy S23 FE की खरीदारी पर मिल रही बंपर छूट

जानकर खुशी होगी कि flipkart पर SAMSUNG Galaxy S23 FE की खरीदारी करते हैं तो तगड़ी छूट मिल जाएगी. flipkart पर इस Smartphone की कीत 32,999 रुपये लिस्टेड है, जबकि इसका लॉन्च प्राइस 79,999 रुपये निर्धारित है. कुल मिलाकर फोन पर कंपनी सीधे तौर पर 47,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है.

खरीदारी को लोगों में काफी भीड़ उमड़ रही है. flipkart से इस Smartphone की खरीदारी करनी डेली गंवाई तो फिर मौका चूक जाएंगे. इसके अलावा flipkart पर No cost EMI पर 5,500 रुपये मंथली किस्त पर भी इसकी खरीदारी करने का लाभ ले सकते हैं. वही, ऑफर अभी यहीं खत्म नहीं है, कंपनी फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. पुराने फोन की कंडीशन के हिसाब से 10 से 20 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

SAMSUNG Galaxy S23 FE के फीचर्स पर एक नजर

SAMSUNG Galaxy S23 FE के फीचर्स भी एकदम शानदार हैं, जिन्हें लोगों के बीच खूब लाइक किया जाता है. सर्किल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेट, इंटरप्रेटर और फोटो असिस्ट जैसे फीचर्स शामिल किए गए हैं. इसके साथ ही यूजर्स को AI का इस्तेमाल करके फोटो एडिट करने और उन्हें फिर से बेहतर करने की फेसिलिटी भी दी जाती है. SAMSUNG Galaxy S23 FE में 6.4 इंच की OLED स्क्रीन भी जोड़ी गई है. FHD+ रिज़ॉल्यूशन के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट है. स्मार्टफोन Exynos 2200 SoC पर काफी शानदार है.