Tips To Clean Sticky Kitchen Towels: किचन का टॉवल कितना ज्यादा इम्पोर्टेन्ट होता है ये बताने की जरूरत शायद ही हमे हो। क्यूंकि घर की रसोई एक ऐसी मुख्य जगह होती है, जहाँ कि साफ़-सफाई करने के लिए कपड़े की जरूरत पड़ती ही पड़ती है। ऐसे में अगर नार्मल कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है तो वो जल्दी-जल्दी से गन्दा हो जाता है। जिस तरह से हाथ साफ़ करने के लिए अलग टॉवल रखते हैं उसी तरह से गैस की साफ़-सफाई करने के लिए भी अलग टॉवल को रखा जाता है।

लेकिन किचन के टॉवेल्स के साथ स्पेशली ये दिक्कत ज्यादा आती है कि दो-तीन बार अगर इनसे सफाई करो तो ये चिपचिपे से हो जाते हैं। वहीं, इनमें गंदगी जमा हो जाती है और ये स्मेल करने लगते हैं, जिसके बाद दोबारा इस्तेमाल करने की इन्हें बिल्कुल भी इच्छा नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी किचन के इन कपड़ों की सफाई कर-कर के थक चुके हैं तो ये आसान से टिप्स आपके लिए हम बताने जा रहे हैं, जो बहुत काम आ सकते हैं। इन आसान सी टिप्स के मदद से बस आप चंद मिनटों के भीतर ही किचन में इस्तेमाल होने वाले टॉवल और डस्टर को इजली साफ कर सकते हैं।

सिरका

सिरका खाने में तो इस्तेमाल होता ही है लेकिन क्या आपको पता है कि खाने के अलावा भी सिरके को आप और भी कई तरहों से यूज़ कर सकते हैं। सिरके से सफाई करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस उपाय को करने के लिए आप एक बाल्टी पानी भरकर रखें और इसमें एक चम्मच सिरके को डालें। फिर थोड़ी देर बाद डिटर्जेंट डाल लें। इसमें किचन में मौजूद सारी टॉवेल्स को डाल दें। आप देखेंगें कि बदबू तो चली ही गई साथ में जिद्दी दाग भी गायब हो गया।

स्टेन क्लीनर

अगर किचन के कपड़ों से मसालों के दाग, तेल-घी सहित अन्य दागों को जड़ से मिटाना है तो किचन के कपड़ों को स्टेन क्लीनर में डाल के 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद कपड़ों को साफ़ पानी से धोकर निकाल लें। देखेंगें कि जिद्दी मैल सहित कपड़ा एक दम नया सा हो गया है।

शैम्पू

किचन में रखे कपड़े को साफ़ करने के लिए एक बाल्टी पानी लें और इसमें शैम्पू डाल दें फिर पानी को अच्छे से मिला लें कि शैम्पू घुल जाए। इसके बाद किचन के सारे कपड़ों को इसी शैम्पू के पानी में डाल दें। आधे घंटे के बाद इन्हें सुखाकर निकाल लें और सूखने के लिए छोड़ दें।

साबुन

किचन के कपड़े को साफ़ करने के लिए आपको एक बाल्टी पानी लेना है और इसमें किचन के सारे कपड़ों को डाल दें अब इसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट और थोड़ा सा साबुन के पाने को डालें। आधे घंटे बाद इन कपड़ों को निकाल के सुखा लें। कपड़ों से दाग तो गायब हो ही जाएंगी, साथ ही इनमें लम्बे समय तक भीनी-भीनी महक भी आती रहेगी।

Latest News