Vastu Tips: अगर घर का सम्पूर्ण रूप से ध्यान दिया जाता है तो इसका फल भी आपको प्राप्त होता है। इस बात से तो शायद ही आप वाकिफ हों लेकिन हम आपको बताएंगे कि कैसे। दरअसल, घर किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है ये तो सभी को पता है लेकिन घर के भीतर दो तरह की ऊर्जाओं का भी वास होता है और एक तो पॉजिटिव एनर्जी होता है और दूसरा होता है नेगटिव एनर्जी। ये शायद नहीं पता होगा कि घर के एनर्जी का असर व्यक्ति के ऊपर पड़ता है। अगर पॉजिटिव एनर्जी है तो इंसान अपने जीवन में वो सबकुछ हासिल कर लेता है जिसकी वो उम्मीद लगाए है और अगर नेगेटिव एनर्जी तो व्यक्ति शारीरिक तौर से लेकर मानसिक रूप तक में उलझ के रह जाता है।

ऐसे में हम आपको बताएंगें कि घर में नेगेटिव एनर्जी है तो उसको किस तरह से आसान से उपायों को अपनाकर पॉजिटिव एनर्जी में बदल सकते हैं। अगर घर में पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होता है, घर – परिवार के लोग एक-दूसरे के संग मिल जुल के रहते हैं तो धन के देवता कुबेर जी ऐसे घरों में जरूर पधारते हैं। साथ ही जीवन भर के लिए अपनी कृपा परिवार के ऊपर सदैव बरसा के रखते हैं।

ऐसे में अगर आप भी अपने घर की नेगेटिव एनर्जी को पॉजिटिव एनर्जी में बदलना चाहते हैं तो ये कुछ आसान से उपाय हैं:

1. अगर घर के भीतर बिना ताले की चाबी या बिना चाबी के ताला रखते हैं तो उन्हें तुरंत ही हटा देना चाहिए, वरना जीवन में कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा घर में टूटे-फूटे पुराने पेन, बंद घड़ी, जंग लगा लोहा या अन्य कबाड़ रखा है तो भी इसे हटा दें, क्यूंकि इस तरह की चीजें होने से नेगेटिविटी फैलती है।

2. मुख्य द्वार में घर पर कभी भी जूते व चप्पलों को नहीं उतारना चाहिए। यदि उतारते भी हैं या कोई और जगह नहीं है तो शू रैक खरीद लें या बनवा लें और ढककर इन्हें रखे। ध्यान रहे कि मुख्य द्वार में चप्पल-जूते नहीं दिखाई देने चाहिए, इन्हें हमेशा ढक कर ही रखें।

3. इसके आलावा घर के किसी बंद जगह में तुलसी के पेड़ को न लगाएं। हमेशा ध्यान में रखें कि तुलसी जी को छत पर या आँगन पर ही उगाना अच्छा माना जाता है। साथ ही अगर स्नान करके पानी डालेंगें तो भी हर तरह की नेगेटिविटी के संचार को ये खत्म कर देता है।

4. वास्तु शास्त्र के अनुसार मानें तो घर के भीतर झाड़ू रखने का भी एक स्थान होता है। अगर ईशान कोण में झाड़ू रखते हैं तो इससे घर में नेगेटिविटी फ़ैल सकती है और मेन्टल हेल्थ खराब हो सकती है। इसलिए झाड़ू को हमेशा दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर ही रखना शुभ माना जाता है।

5. अगर घर में किसी की हेल्थ खराब रहती है तो ईशान कोण में उन्हें सोना चाहिए, इधर सोने से नेगेटिविटी दूर होती है और बीमारियों का प्राक्प खत्म हो जाता है। साथ ही अपने घर में गुलाब के फूल को भी जरूर उगाएं, क्यूंकि इसकी सुगंध से घर में हमेशा बरकत होती रहेगी। साथ ही खुशनुमा माहौल बना रहेगा।

 

Latest News