नई दिल्लीः भारतीय सड़कों पर Maruti की गाड़ियों को सड़कों पर आप आए दिन रफ्तार भरते देखते होंगे. इस कंपनी की गाड़ियों को मार्केट में खूब पसंद किया जाता है, जिसकी खरीदारी को लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिलता है. कंपनी की तरफ से सेल बढ़ाने के लिए तरह-तरह के ऑफर चलाए जा रहे हैं, जो किसी बड़े ऑफर की तरह रहता है.
क्या आपको पता है कि इन दिनों Maruti की Grand Vitara को लोगों के बीच खूब पसंद किया जा रहा है. कंपनी की तरफ से भी इस गाड़ी पर फाइनेंस प्लान का ऑफर दिया जा रहा है. आप फाइनेंस प्लान के जरिए इस गाड़ी को बहुत कम कीमत चुकाकर घर ला सकते हैं. Maruti की Grand Vitara के फीचर्स और माइलेज एकदम दमदार है, जो लोगों के बीच खूब पसंद की जा सकती है. कितनी डाउन पेंमेंट पर सस्ते में खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं.
Maruti Grand Vitara के फीचर्स
देशभर में लोगों के दिल और दिमाग पर राज कर रही Maruti Grand Vitara के फीचर्स भी एकदम लाजवाब हैं जिनकी वजह से खूब लाइक किया जाता है. वैसे भी यह एक हाईब्रिड गाड़ी मानी जाती है. इस गाड़ी के साथ तहलका मचाती नजर आती है. कार में लगे 1462 cc इंजन से 6,000 rpm पर 103.06 PS की पावर देखने को मिलती है, जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनी है.
इसमें 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क जनरेट रहता है. इस हाईब्रिड गाड़ी में लिथियम-आयन बैटरी भी जोड़ने का काम किया गया है. Maruti Grand Vitara 5-सीटर है. इस आप 10 कलर में खरीद सकते हैं. एक्स-शोरूम प्राइस 10.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
EMI प्लान पर खरीदकर घर लाएं गाड़ी
Maruti Grand Vitara गाड़ी को आप EMI प्लान पर खरीदने का सपना साकार कर सकते हैं. इसकी खरीदारी को ग्राहकों को 2 लाख रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है. इसके बाद हर महीना EMI भरनी पड़ेगी, जिसके लिए बैंक से लोन मिल जाएगा. Maruti Grand Vitara की ऑन-रोड कीमत 12.63 लाख रुपये है. बैंक से 11.63 लाख रुपये का लोन मिलेगा.
हर महीना कितनी जमा करनी होगी EMI
Maruti Grand Vitara पर आप 4 साल के लिए लोन ले रहे हैं तो 9 फीसदी के हिसाब से ब्याज भरना होगा. आगामी 4 वर्ष तक हर महीना 29,000 रुपेय जमा करने होंगे.
वहीं अगर ये लोन पांच साल के लिए लिया जाता है तो 9 फीसदी की ब्याज पर हर महीने 24,200 रुपये बैंक में जमा करने होंगे. इसके साथ ही मंथली ने 26,500 रुपये के करीब जमा करने की जरूरत होगी.