नई दिल्लीः अपने जीवन में चार चांद लगाने को लोग नए-नए तरीके अपनाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी शानदार स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जो किसी बढ़िया तोहफे की तरह साबित होगी. अगर कम खर्च कर 25 लाख रुपये (25 lakh rupee) का रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो फिर हम शानदार स्कीम की डिटेल बताने जा रहे हैं.
भारत की बड़ी संस्थाओं में गिने जाने वाली एलआईसी (lic) की तरफ से चलाई जा रही जीवन आनंद पॉलिसी ((Jeevan Anand Policy) है. इसमें लोगों को बंपर फायदा मिल रहा है. आप छोटा निवेश करके तगड़ी इनकम प्राप्त कर सकते हैं जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.
जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) में आप कैसे निवेश करेंगे और अमीर बनने का तरीका क्या होगा, यह सब आसानी से नीचे जान सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है. स्कीम से जुड़ने का अवसर निकाला तो फिर मौका चूक जाएंगे.
जीवन आनंद पॉलिसी से कैसे करें निवेश
एलआईसी (lic) की तरफ से चलाई जा रही जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy)
एक ऐसा विकल्प है जो लोगों को मालामाल करने का सुनहरा ऑफर है. इस पॉलिसी में लोगों को 1358 रुपये महीने का निवेश कर सकते हैं. इस से 25 लाख रुपये का रिटर्न पा सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. एलआईसी (lic) की पॉलिसी में निवेश करने को प्रतिदिन 45 रुपये की बचत करनी होगी.
यह सेविंग्स आपको लॉन्ग टर्म के लिए करनी होगी. आप 35 साल के लिए निवेश करते हैं, तो इस स्कीम के मैच्योरिटी पूरी होने के बाद आपको 25 लाख रुपये रकम मिल जाएगी. वहीं, सालाना के आधार आपको 16,300 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.
मिलेंगे यह बड़े फायदे
जीवन आनंद पॉलिसी (Jeevan Anand Policy) में आपको मंथली 16300 रुपये का निवेश करने की जरूरत होगी. इस पॉलिसी (policy) में आपको 35 तक निवेश करना होगा. कुल मिलाकर स्कीम में 5,70,500 रुपये का निवेश करना होगा, जो शानदार ऑफर होगा. अभ पॉलिसी टर्म के अनुसार, इसमें बेसिक सम एश्योर्ड पांच लाख रुपये रहेगा. जानकारी के लिए बता दें सरकार लोगों को मालामाल करने के लिए कई तरह की स्कीम अमीर बनाने का काम करती है.