IPL: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल (IPL) की शुरुआत साल 2008 में हुई थी और अब तक इसके 17 सीजन खेले जा चुके हैं। साल 2024 में खेला गया सीजन इसका 17वां सीजन था। इस दौरान अब तक कई खिलाड़ियों ने कई बड़े कारनामे किए हैं और काफी कमाई भी की है। अब तक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी की बात करें तो वह मिचेल स्टार्क हैं, जोकि आईपीएल 2024 (IPL 2024) ऑक्शन में 24.75 करोड़ के बीके थे।

लेकिन जब हम ओवरऑल सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की बात करते हैं तो यह लिस्ट बिल्कुल ही अलग है। वैसे तो विराट कोहली को आईपीएल का किंग कहा जाता है। मगर वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की टॉप 2 लिस्ट में भी नहीं है। तो आइए जानते हैं कि आखिर उनका नंबर कितना है और इस लिस्ट के पहले दो खिलाड़ी कौन हैं।

नंबर तीन पर हैं विराट कोहली

आईपीएल सीजन 1 यानी आईपीएल 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से अपना डेब्यू करने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) अब तक केवल इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेलते आए हैं और उन्होंने एक भी ट्रॉफी नहीं जीती है। लेकिन अपने बल्ले के दम से कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। मौजूदा समय में वह आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाज हैं और इस समय तक उन्होंने आईपीएल से कुल 188.2 करोड़ की कमाई की है।

नंबर दो पर हैं महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान है। उन्होंने अब तक कुल पांच आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है और वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। धोनी ने अब तक केवल चेन्नई सुपर किंग्स और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए खेल है और अब तक आईपीएल (IPL) के जरिए 188.8 करोड़ की कमाई की है।

नंबर वन पर हैं रोहित शर्मा

आईपीएल (IPL) इतिहास के सबसे सफल कप्तानों की सूची में टॉप पर आने वाले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी टॉप पर हैं। साल 2013 से लेकर 2023 तक पांच आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले रोहित शर्मा ने अब तक आईपीएल में कुल 194.6 करोड़ की कमाई की है। उनकी इन कमाई में हर साल की फीस के साथ-साथ अन्य अवार्ड्स के भी पैसे शामिल हैं।

हिटमैन वह खिलाड़ी हैं, जिसने बीते अपने दम पर मुंबई की ब्रांड वैल्यू को दिन दूना रात चौगुना बढ़ाया है। मालूम हो कि वह अब तक सिर्फ मुंबई और डेक्कन चार्जर्स के लिए खेले हैं।

यह भी पढ़ें: Monsoon Update: मानसून फिर बनेगा आफत, IMD ने इन 22 राज्यों में दी भयंकर बारिश की चेतावनी

Latest News