नई दिल्लीः अगर आप अपने किसी दूसरे गांव या शहर में जाकर बसे हैं तो प्लीज आधार कार्ड (Aadhaar Card) पर भी अपने एड्रेस में बदलाव करवा सकते हैं. अगर एड्रेस में बदलाव नहीं कराया तो जरूरी काम अटक सकते हैं, जिससे दिक्कतें सामने आएंगी. UIDAI की तरफ से आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए तारीख की सीमा को भी बढ़ाय दिया है, जिससे पहले लोगों को यह काम करवाना होगा.

अगर लोगों ने निर्धारित तारीख तक आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट करवाने का काम नहीं किया तो फिर पछतावा करना होगा. सबसे खास बात की तय तारीख तक आधार कार्ड (Aadhaar Card) अपडेट कराने पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना पड़ेगा. UIDAI इस काम के लिए कई बार तारीख में इजाफा कर चुकी है. यह काम कराने का बिल्कुल सरल तरीका नीचे जान सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

इस तारीख तक कराएं यह जरूरी काम

10 साल पुराने आधार कार्ड (Aadhaar Card) को अपडेट कराने में देरी बिल्कुल नहीं करें. UIDAI की ओर से इस काम के लिए आखिरी तारीख 14 दिसंबर निर्धारित की है. आपने आखिरी तारीख तक यह काम नहीं करवाया तो फिर जरूरी काम बीच में लटके जाएंगे. एक रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जिन्होंने अपना 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है.

14 दिसंबर के बाद अपडेट कराने पर UIDAI शुल्क वसूल सकता है. अभी यह प्रक्रिया बिल्कुल फ्री चल रही है. फ्री सुविधा का लोग फायदा उठा सकते हैं. मॉडर्न जमाने में आधार कार्ड (Aadhaar Card) में कमी होने पर जरूरी काम बीच में लटक जाते हैं, जिससे लोगों को भटकना पड़ता है. वैसे भी आधार कार्ड एक यूनिक नंबर माना जाता है. किसी भी शख्स के पास इसका फर्जी नंबर नहीं हो मिलेगा. यह उनके बायोमेट्र्रिक्स से जुड़ा है. बायोमेट्रिक्स प्रोसेस से ही फर्जी और असली की पहचान करने में सहायता मिलती है.

आधार कार्ड अपडेट का आसान तरीका

इससे लिए सबसे पहले आधार अपडेट करने के लिए सबसे पहले myAadhaar पोर्टल पर जाने की जरूरत होगी.
इसके बाद लॉगिन’बटन पर क्लिक करने की जरूरत होगी. फिर अपना आधार नंबर, कैप्चा सब्मिट करने की जरूरत होगी.
फिर अपना ओटीपी भेजने की जरूरत होगी. इसके बाद बटन पर क्लिक करें। ओटीपी संख्या भरने के बाद ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें.
फिर’डॉक्यूमेंट अपडेट’ बटन पर क्लिक करना होगा.
फिर दिशानिर्देश (गाइडलाइन) पढ़ें और ‘अगला’ बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद मैं सत्यापित करता हूं कि उपरोक्त विवरण सही हैं. बॉक्स को चेक करें और फिर ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करना होगा.
इसके अलावा आइडेंटिटी प्रूफ’ और ‘एड्रेस प्रूफ’ अपलोड करना होगा. फिर सबमिट पर क्लिक कर सकते हैं.
फिर ईमेल पर एक ‘सर्विस रिक्वेस्ट नंबर (एसआरएन भेजा जाएगा. एसआरएन से अपने कागजात अपडेट्स के स्टेटस को अपडेट को ट्रैक कर सकते हैं।