Sarkari Naukari : OSSC CHSL Recruitment 2024 की 27 नवंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरु हो रही है। ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से ग्रुप सी के 324 पदों पर भर्ती निकली है। अभ्यर्थी इस वैकेंसी में 26 दिसंबर तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती में चयन होने के लिए अभ्यर्थियों को प्रीलिम्स, मेंस परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में सफल होना पड़ेगा।
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गयी हैं। 27 नवंबर, 2024 से इस वैकेंसी की आवेदन प्रक्रिया शुरु हो रही है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस वैकेंसी में 26 दिसंबर, 2024 आवेदन करने की लास्ट डेट है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले इसके नोटिफिकेशन को अच्छी तरीके से पढ़ लें। आइये आगे इस आर्टिकल में OSSC CHSL Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया और इससे संबंधित जरुरी डिटेल्स को जानते हैं।
OSSC CHSL Recruitment 2024 Vacancy Details
इस भर्ती अभियान के द्वारा ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (OSSC) में ग्रुप सी के 324 पदों को भरा जाना है। जिसमें अनारक्षित कैटेगरी के 188 पद, अनुसूचित जाति के 60 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 74 पद और सामाजिक तथा आर्थिक रुप से पिछड़े वर्गों के लिए 2 पद सम्मिलित हैं। आइये इसकी शैक्षिक योग्यता और एज लिमिट के बारे में जानते हैं।
OSSC CHSL Recruitment 2024 Educational Qualification
इस वैकेंसी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड, संस्थान से 12वीं में साइंस या कृषि से संबंधित विषय में जैसे कृषि मशीनरी की मरम्मत और रखरखाव की प्रोफेशनल डिग्री होनी अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।
OSSC CHSL Recruitment 2024 Age Limit
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधीकतम में कम से कम 38 वर्ष तक होनी चाहिए। उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी, 2024 के आधार पर की जाएगी।
OSSC CHSL Recruitment 2024 Application Process
उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्नलिखित स्टेप से OSSC CHSL Recruitment 2024 में आवेदन कर सकते हैं।
1- सबसे पहले आप OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in पर आएं।
2- फिर होम पेज पर रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें।
3- उसके बाद “CHSL Recruitment 2024” लिंक पर क्लिक करें।
4- फिर आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन पर क्लिक करें।
5- फिर मांगी गई सभी डिटेल्स को दर्ज करें और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
6- उसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
7- भविष्य की जरूरत के लिए इसकी प्रिंट आउट निकाल लें।
OSSC CHSL Recruitment 2024 Selection Process
ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती में चयन होने के लिए कैंडिडेट्स को प्रेलिम्स परीक्षा, मेंस परीक्षा और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में शामिल होना पड़ेगा। तभी खाली पदों के लिए कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा। OSSC CHSL की आवेदन प्रक्रिया के बाद परीक्षा डेट और रिजल्ट डेट की घोषणा कर दी जाएगी। आपको बता दें, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में पात्र पाए जाने वाले अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट पर मुख्य लिखित परीक्षा में अभ्यर्थियों के परफॉर्मेंस के आधार पर रिक्तियों के बराबर, उम्मीदवारों के योग्यता के क्रम में बनाई जाएगी।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार OSSC की आधिकारिक वेबसाइट ossc.gov.in को विजिट कर सकते हैं।
Official Website : Click Here