नई दिल्लीः महाराष्ट्र और झारखंड विधानस चुनाव (Assembly Election) की गिनती जारी है, जिसपर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव की गिनती जारी है. महाराष्ट्र में शुरुआती रुझान में महायुति को बढ़त मिलती दिख रही है. इसके अलावा झारखंड में एनडीए (NDA) को बढ़त मिलती दिख रही है. उत्तर प्रदेश उप चुनाव (UP by elections) में बीजेपी और सपा के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
वायनाड में हो रहे लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की बड़ी नेता प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं. महाराष्ट्र की बारामति सीट से अजीत पवार लीड बनाए हुए दिख रहे हैं. डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस भी आगे चल रहे हैं. शिवेसना उद्धव गुट व ठाकरे परिवार के आदित्य ठाकरे लीड बनाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश उपचुनाव में समाजवादी पार्टी अपने गढ़ करहल में आगे चल रही है.
कौन कितनी सीट पर आगे?
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति बड़ी बढ़त बनाए हुए है. अभी तक आए रुझानों में बीजेपी 100 सीटों पर आगे चल रही है. एमवीए कुल 51 सीटों पर लीड बनाए हुए है.झारखंड की बात करें तो बीजेपी प्लस को बढ़त मिलती दिख रही है. अभी तक आए रुझानों में एनडीए को 30 सीटों पर आगे चल रही है. इंडिया गठनबंधन की बात करें तो कुल 28 सीटों पर आगे चल रही है.
झारखंड में दोनों ही गठबंधनों के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बड़े अंतर से आगे चल रही हैं. उधर उत्तर प्रदेश के उप चुनाव पर भी पर सबकी नजरें टिकी हैं. यहां बीजेपी और सपा में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है.
यूपी उप चुनाव में कौन कहां से आगे
यूपी उप चुनाव में शुरुआती रुझानों में कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है. बीजेपी 4 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. समाजवादी पार्टी भी 4 सीटों पर आगे चल रही है. राष्ट्रीय लोकदल भी एक सीट पर लीड बनाए हुए है. कुंदरकी से समाजवादी पार्टी आगे चल रही है. करहल के शुरुआती रुझानों में सपा लीड बनाए हुए है.
सीसामऊ में सपा आगे चल रही है. कटेहरी में सपा लीड बनाए हुए है. मीरापुर सीट की बात करें तो आरएलडी लीड बनाए हुए है. गाजियाबाद में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.फूलपुर में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है.