Gold Price Update: कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने की कीमतों में काफी गिरावट दर्ज की गई, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर काफी उत्साह देखने को मिला. बीते सप्ताह सोने की कीमतों में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई थी, जिससे हर किसी की जेब का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया था. अब कुछ राहत मिली है. कुछ दिन बाद देशभर में पितृ पक्ष आरंभ होने जा रहे हैं, जिन दिनों में खरीदारी करना अशुभ माना जाता है.

इसलिए जरूरी है कि आप समय रहते इसकी खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं. सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 71192 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया. अगर आपने सोना खरीदने का अवसर हाथ से निकाला तो फिर आगामी दिनों में इसके रेट काफी बढ़ सकते हैं. पहले आप सभी कैरेट का गोल्ड आराम से जान सकते हैं.

जल्द जानें सभी कैरेट वाले गोल्ड की कीमत

सर्राफा बाजार में आप खरीदारी से पहले सभी कैरेट वाले सोने की कीमतों को जान सकते हैं. 999 प्योरिटी (24 कैरेट) वाले गोल्ड की कीमत 71192 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. सर्राफा मार्केट में 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 70907 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया है.916 प्योरिटी यानी 22 कैरेट वाले सोने के दाम 65212 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया जा रहा है, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.

750 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत की बात करें तो 53394 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिख रहा है. 585 प्योरिटी (14) वाले गोल्ड के दाम भी काफी नीचे गिर गए, जिससे ग्राहकों के चेहरे पर खुशी छाई रही. 14 कैरेट वाला गोल्ड आप कुल 41647 रुपये प्रति दस ग्राम के हिसाब से खरीदकर घर ला सकते हैं. वहीं, चांदी के रेट की बात करें तो तगड़ी गिरावट दर्ज की गई, जिसके 80882 रुपये प्रति किलो पर दर्ज की गई है.

कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन क्या रहे गोल्ड के रेट

कारोबारी सप्ताह शुक्रवा की शाम 24 कैरेट का रेट 71931 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए गए. 23 कैरेट वाले सोने की कीमत 71643 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. 22 कैरेट का भाव 65889 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किए. 18 कैरेट की कीमत 53948 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था.

सर्राफा मार्केट में 14 कैरेट वाले सोने की कीमत 42080 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. इसके साथ ही चांदी के दाम 83338 रुपये प्रति किलो पर दर्ज किए गए थे. शुक्रवार की अपेक्षा सोमवार को सोना-चांदी के रेट काफी कम में दर्ज किए जा रहे हैं, जो किसी बढ़िया मौके की तरह है.

Latest News