IMD Weather Forecast: मानसूनी बारिश ने हर किसी का जीना दुश्वार कर रखा है, जिसके चलते कई राज्यों में जलबम हो गई है. जिधर देखो उधर पानी ही पानी नजर आ रहा है. हालात इतने बदतर हैं कि जिन सड़कों पर दिनभर वाहनों की चहल-पहल देखने को मिली थी, वहां आज बोट का सहारा लेना पड़ रहा है. इसके अलावा गांव भी टापू बनकर रह गए हैं.

गुजरात में बाढ़ से थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन किसानों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. इतना ही नहीं कई घर पानी की वजह से गिरने से बड़ी हानि हुई. दे राहत तेलंगाना और कर्नाटक में बारिश होने से तापमान का स्तर काफी नीचे लुढ़क गया, जिससे गर्मी से राहत मिली. इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में बीते दिन बादल छाए रहे.

हरियाणा और पंजाब के भी कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी देखने दर्ज की गई है. भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में बादलों की गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

यहां होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, ओडिशा, कोस्टल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में 10 सितंबर 2024 तक भारी बारिश होने की संभावना जताई है, जिससे सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के कई हिस्सों में 9 सितंबर को और विदर्भ में 12 तारीख को भी बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश के आसार जताए गए हैं.

राजस्थान में एक बार फिर मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगले 24 घंटों में राजस्थान के कई हिस्सों में बादलों की गरज के साथ झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. पूर्वी राजस्थान में अगल दो-तीन दिनों तक मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है.

इन राज्यों में भी होगी झमाझम बारिश

आईएमडी के मुताबिक, तटीय पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा, झारखंड और उससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ के तमाम इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने की संभावना जताई गई है. यूपी की राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई हिस्सों में सोमवार से बारिश का दौर शुरू हो सकता है.

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में हल्की बाढ़ के जोखिम की चेतावनी जारी कर दी गई है. राज्य में 40 सड़कें बंद होने से यातायात बाधित हो रहा है. किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर राज्य के 12 में से 10 जिलों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है.

Latest News