नई दिल्लीः देश की बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनियों (Government Telecom Company) में शुमार BSNL के यूजर्स की संख्या में इजाफा देखने को मिला है. इसकी वजह की कंपनी के प्लान सस्ते होने के साथ-साथ 4G और 5G नेटवर्क शुरू करने वाली है. हालांकि, कई शहरों में 4जी नेटवर्क सुविधा मिल भी रही है, लेकिन देश के अधिकतर हिस्सों को इसका बेसब्री से इंतजार है.

दूसरी तरफ चर्चा है कि कंपनी बहुत ही जल्द ही 5जी सर्विस भी शुरू करेगी. अगर ऐसा हुआ तो फिर BSNL यूजर्स की किस्मत चमकना तय मानी जा जा रही है. कंपनी जल्द ही 5जी सर्विस रोल आउट करने की तैयारी में लगी है. हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी आधिकारिक रूप से 5जी सर्विस लॉन्च करने की तारीख पर कुछ नहीं कहा है. जनवरी 2025 के आखिर तक का दावा किया जा रहा है.

कब शुरू होगी 5जी सर्विस?

BSNL 5जी सर्विस की लॉन्चिंग जनवरी 2025 में होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि, अभी इसे लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा गाय है. द हिंदू में छपी एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, BSNL आंध्र प्रदेश के प्रधान महाप्रबंधक,L. Srinu ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ी घोषणा की थी. BSNL 2025 के जनवरी महीने में अपनी 5जी सर्विस लॉन्चिंग की तैयारी तेजी से चल रही है.

BSNL जल्द से जल्द 5G रोलआउट में सुविधा के लिए अपनी आधारभूत संरचना को अपग्रेड करने का काम तेजी से कर रही है. इसमें टावर और अन्य आवश्यक उपकरण आदि भी शामिल हैं. यह यूजर्स के लिए किसी गुड न्यूज की तरह होगी.

4जी को ही 5जी में बदलने पर चल रहा काम

क्या आपको पता है कि BSNL की 4जी सर्विस को 5जी बदलने पर काम किया जा रहा है. 5जी सर्विस को शुरू करने के लिए कंपनी को ज्यादा निवेश की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है. 5जी का रोलआउट उन सभी क्षेत्रों में शुरू किया जाएगा, जहां कंपनी पहले से ही 4जी सेवा का संचालन कर चुकी है. इसे 5जी में ही अपग्रेड कर दिया जाएगा.

जियो-एयरटेल पर पड़ेगा असर

BSNL की तरफ से अगर 5जी सर्विस का संचालन किया गया तो फिर जियो-एयरटेल (jio-airtel) की यूजर्सशिप पर बड़ा असर पड़ सकता है. माना जा रहा है कि BSNL के प्लान सस्ते हैं जिसे देखते हुए निजी टेलीकॉम कंपनियों के यूजर्स साथ छोड़ सकते हैं.