Pani Ke Totke: हम में से बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो पैसों से जुड़ी समस्या से आये दिन परेशान रहते हैं. कभी घर में पैसों की तंगी के चलते कलेश हो जाता है तो कभी जीवन में लड़ाई-झगड़े होने लग जाते हैं. ऐसे में व्यक्ति खुद के भाग्य को कोसकर दुखी रहने लगता है और उसे जीवन में कोई और मार्ग समझ नहीं आता है. वहीं, व्यक्ति की मानसिकता ही उसके विनाश का कारण बन जाती है. अगर वो मन से एक बार हार गया तो उसके लिए वापस से खड़े हो पाना मुश्किल का काम हो जाता है.

बस ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार देखें तो धन टिक न पाने के कई सारी वजहें बताई गई हैं. जैसे कि व्यक्ति के कुंडली में अशुभ गृह और कुछ बुरी आदतें, ऐसे में पैसों की तंगी से निजात पाने के लिए कुछ आसान से उपायों के बारे में भी खुलकर बताया गया है, जो पैसों को रुकने में मदद कर सकते हैं. ऐसे में आज हम पानी से जुड़े इन आसान से उपायों के बारे में बताएंगें जो व्यक्ति को आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने में और तंगी से बचने की समस्या को दूर करने में असरदार साबित होंगें. मात्र कुछ ही दिनों में इसका असर भी आपको देखने को मिल जाएगा.

सोते समय अपने पास रखें पानी से भरा हुआ लोटा

अगर आप भी पैसों की तंगी से निजात पाना छाते हैं तो सिरहाने के पास एक पानी से भरा हुआ लोटा रख देना है. इसे पीना नहीं है न ही इसे ढकना है और कीड़े-मौकोड़े के डर से ढकना भी चाहते हैं तो केवल जाली का ही इस्तेमाल करना है. फिर सुबह नहाने के बाद इस पानी को नीम या पीपल के पेड़ की जड़ पर चढ़ा देना है. लगभग एक महीने लगातार आपको इस उपाय को करना है, देखेंगें कि कैसे बरकत होना शुरू हो जाएगी.

नहाने की पाने में करना है ये काम

यदि लाल किताब के अनुसार मानें तो नहाने के पानी में गुलन जल डालकर स्नान कर लेना है, यदि हेट मात्र हफ्ते में तीन दिन ऐसा करेंगें तो आर्थिक समस्या से छुटकारा मिल जाएगा, इतना ही नहीं साथ ही ये उपाय व्यक्ति के लिए काफी हद तक प्रभावशाली भी साबित होगा और उसके मान-सम्मान में दिन-प्रतिदिन बढ़ावा होता जाएगा.

सूर्य देव जी को अर्पित करें जल

ये तो आप भी जानते होंगें कि सूर्य देव जी को जगत पिता के नाम से भी पूरे विश्व भर में जाना जाता है. और मान्यता है कि नौकरी से लेकर लव लाइफ तक की समस्या को दूर करने में ये मदद करते हैं अगर इन्हें एक लोटा स्नान करके जल चढ़ाया जाता है तो. वहीं, ताम्बे के लोटे से जल अर्पित करने पर कई सारे शुभ लाभ और भी प्राप्त होते हैं.

गाय को जरूर पिलायें पानी

अगर आपको बहुत ही ज्यादा प्यास लगी हो तो पानी ढूंढ़ते हैं या खरीद के पी लेते हैं. इसलिए बेजुबान गौ माता के बारे में भी जरूर सोंच लीजिए कि भूख या प्यास लगने पर ये आपके पास ही आती हैं और हम इन्हें मारकर या डांटकर भगा देते हैं. ऐसे में गौ माता जब भी आएं तो उन्हें पानी पिलाकर रोटी खिलाने से जीवन में आने वाले सभी तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं और व्यक्ति को शुभ फल की प्राप्ति होती है.

Latest News