Astro Tips In Hindi: ये तो सभी जानते हैं कि सनातन धर्म सबसे पुराने धर्मों में से एक है और इसमें कई सारी बातों को बताया गया है. साथ ही कई सारी मान्यताएं भी प्रचलित है. वहीं, इनमें से एक है कि जब भी आंटे को गूंथ रही हों, तभी केवल एक चीज मिला देने से जीवन से जुड़ी दिक्क्तें और समस्याएं दूर हो सकती हैं. वहीं, अगर करियर या धन से जुड़ी दिक्क्तें रहती हैं तो भी ये गुंथा हुआ आटा समस्या को खत्म करने में काफी मदद करेगा. ऐसे में जानते हैं कि आखिरकार आंटे में ऐसा क्या मिला दिया जाए कि जीवन में आने वाली समस्यायों से मुक्ति मिल जाए.

ये हैं कुछ पुरानी मान्यताएं

हिन्दू ग्रंथों में साफतौर पर जिक्र किया गया है कि आंटे को जब भी गूंथ रही हों, तो केवल एक चीज मिला लें जीवन के कई कष्ट लगभग दूर हो जाते हैं. जैसे कि अगर जीवन में समस्याएं झेल रहे हों या लव लाइफ से लेकर करियर तक में समस्या नजर आ रही हो तो दिक्क्तें हो सकती हैं. इसके लिए आपको करना भी कुछ नहीं है बस गूंथे हुए आटे में एक चम्मच घी- या तेल को मिला लेना है. तेल आप अपनी इच्छानुसार कोई भी ले सकते हैं जैसे कि तिल का, सरसों का, नारियल का आदि. इसलिए जब भी आटा गूंथ रहे हों तो नेगेटिविटी को जड़ से खत्म करने के लिए एक चम्मच तेल मिला के जरूर रख दें, ताकि बुरी शक्तियों से व्यक्ति को निवारण मिल जाए.

वहीं आटे को लेकर प्रचलित है एक और वाक्या

आटे में तेल मिला लेने से जीवन में कई तरह के कष्ट दूर हो जाते हैं, तो साथ ही हिन्दू ग्रंथों के अनुसार कभी भी आंटे को गूंथकर पहले से नहीं रखना चाहिए. इसके पीछे का कारण है नेगटिव एनर्जी हर तरह की सक्रिय हो जाती है. साथ ही नेगटिव एनर्जी अपना असर भी दिखाने लगती है, इससे घर में एक के बाद एक कई सारी मुसीबतें और समस्याएं एक-साथ बढ़ जाती हैं. इसलिए जीतने आटे को खाना हो उतना ही गूंथे और इसमें एक बूँद तेल या घी मिलाना बिल्कुल न भूलें.

समझिए वैज्ञानिक कारण है कि क्यों नहीं रखना चाहिए आटा

यदि विज्ञान के अनुसार मानें तो गुंथे हुए आटे को इस्तेमाल करते हैं तो इसकी पौष्टिकता पहले से काफी कम हो जाती है. वहीं, रोटियों का शेप भी बिगड़ सकता है या आटा खराब भी हो सकता है. इसलिए फ्रेश आटे का ही इस्तेमाल करें.

Latest News