Shanivar Ke Upay: सनातन धर्म में पेड़-पौधों को एक खास महत्व दे रखा गया है. इनमें से कई सारे पेड़-पौधे तो ऐसे हैं, जिन्हें बहुत ही ज्यादा शुभ और पूज्य्नीय माना जाता है. स्पेशली पीपल के पेड़ को, इस पेड़ की तो एक खास अलग पहचान ही है. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में कई सारे देवी और देवताओं का वास होता है.

वहीं, अगर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार यदि शनिवार के दिन पीपल के पेड़ से जुड़े अगर ये उपाय किये जाएँ तो आने वाली समस्याएं खत्म हो सकती हैं. वहीं, जीवन में खुशियों का आगमन होता है. ऐसे में जानते हैं पीपल के पेड़ से जुड़े इन उपायों के बारे में जो कारगर साबित हो सकते हैं.

मिलेगा भगवान शिव जी का आर्शीवाद

यदि आपके जीवन में समस्यायों और कष्टों का पहाड़ लग चुका है और इससे निजात पाना चाहते हैं तो शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष के नीचे की मिट्टी से एक शिवलिंग को तैयार कर लें. अब इसकी पूजा विधि-विधान से करें, जब पूजा कर लें तो जल को प्रवाहित कर दें. यदि ऐसा करते हैं तो भगवान शिव के साथ विष्णु जी का भी आशीर्वाद प्राप्त होगा.

शनि जी का प्रकोप हो जाएगा खत्म

यदि आपके ऊपर शनि देव जी का साढ़ेसाती चल रहा है तो आसान विधि-विधान से पूजा पाठ कर सकते हैं. शनिवार के दिन शनि देव जी से क्षमा मांग के जल अर्पित करें फिर सात बार परिक्रमा करें. लगातार सात शनिवार ऐसा करेंगें तो साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी.

करियर में भी मिलेगी सफलता

शनिवार के दिन आपको लोटे में गंगा जल ले लेना है और इसमें दूध सहित काले तिल को मिला लेना है. सब मिला कर के पीपल की जड़ में इसे अर्पित करें. साथ ही ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें, ऐसा करने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी.

मात्र इन उपायों को आपको 7 या 21 सोमवार तक अपनाने से देखेंगें कि जीवन में आने वाली कई समस्याएं लगभग समाप्त हो चुकी हैं. वहीं, भगवान शिव जी, शनि देव और विष्णु जी की कृपा भी सदैव बनी रहेगी. इसलिए शनिवार के दिन मन्त्र उच्चारण के साथ पीपल के साथ इन उपायों को जरूर करें.

 

Latest News