7th Pay Commission DA Hike Update: यूपीएस योजना के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को इस महीने एक और बड़ी गुड न्यूज मिलने की संभावना बनी हुई है. केंद्र सरकार किसी भी दिन महंगाई भत्ते यानी डीए में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. माना जा रहा है कि सरकार डीए बढ़ोतरी कर करीब 1 करोड़ से ज्यादा कर्मियों और पेंशनर्स को खुशखबरी देगी.

हालांकि, मोदी सरकार 8वें वेतन के गठन नहीं करने का ऐलान कर चुकी है. अब सभी के मन में सवाल उठ रहा है महंगाई भत्ता कब बढ़ाया जाएगा. सूत्रों से मिली जानकारी की मुताबिक, 15 सितंबर तक किसी भी दिन डीए बढ़ाने का ऐलान किया जा सकता है. सरकार कितना डीए बढ़ाएगी, अभी इस पर भी पत्ते नहीं खोले हैं. सरकार ने आधिकारिक रूप से तो अभी इस पर जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में जल्द का दावा किया जा रहा है.

Read More: इतिहास के पन्नों में अमर होने वाले हैं जो रूट, जल्द लोग भूल जाएंगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज का नाम

Read More: बुजुर्गों की लगी लॉटरी, ये बैंक 400 दिनों की एफडी पर दे रही 8.05 फीसदी का ब्याज

कितना बढ़ेगा महंगाई भत्ता

सितंबर की 15 तारीख तक डीए बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा. इसका लाभ करीब 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को होना संभव माना जा रहा है. कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का ऐलान किया जा सकता है. इसके बाद यह बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाएगा, जिससे सैलरी चीते की तरह छलांग लगाएगी.

इस गुड न्यूज के लिए अब ज्यादा इंतजार करना भी नहीं पड़ेगा. हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार पहले ही यह खुशखबरी देने वाली है. किसी वजह से यह ऐलान सितंबर में ही हो जाता है तो कर्मचारियों और पेंशनर्स को अक्तूबर महीने की सैलरी और वेतन बढ़ोतरी में इजाफा देखने को मिल सकता है. इसका मतलब कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक के 3 महीने का एरियर्स मिलने की संभावना है.

यूपीएस का भी विरोध कर रहे कर्मचारी

केंद्र सरकार ने ओपीएस की जगह यूपीएस को हरी झंडी दे दी है. इसमें कर्चमारियों को रिटायरमेंट के बाद सैलरी की 50 फीसदी पेंशन मिलने का प्रावधान है. पेंशन के लिए कर्मचारी को 25 साल सेवा देनी होगी. अगर इतने वर्ष सेवा देने में नाकाम रहे तो फिर 50 फीसदी पेंशन का फायदा नहीं मिल सकेगा. इतना ही नहीं सरकार एनपीएस की तरह ही इसमें अनुदान देगी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है. इसका कर्मचारी लगातार विरोध कर ओपीएस बहाली की मांग कर रहे हैं.

Latest News