Mahindra Thar: महिंद्रा थार इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला SUV है। ये गाड़ी ऑफरोड के लिए सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अगर आप महिंद्रा थार खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए अच्छी खबर है, जी हाँ दोस्तों महिंद्रा थार ने भारतीय ऑटो बाजार में जबरदस्त धूम मचाई है. इस SUV की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है. अब, महिंद्रा ने थार पर भारी डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है. यह डिस्काउंट तीन-दरवाज़े वाले थार पर उपलब्ध है. जी हाँ आपने सही सुना। आइये जानते है डिटेल्स।

1.75 लाख रुपये तक की छूट

दोस्तों आपको जानके खुसी होगी की महिंद्रा थार की कुछ वेरिएंट्स पर 1.35 लाख रुपये से लेकर 1.75 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट की रकम वेरिएंट, डीलरशिप, स्टॉक उपलब्धता और अन्य कारकों के आधार पर भिन्न हो सकती है. अधिक जानकारी के लिए, अपने नजदीकी महिंद्रा-अधिकृत डीलरशिप पर जाके पूरी डिटेल्स ले सकते है।

बेहतरीन फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के साथ लॉच हुआ Hyundai Venue E+, जाने कितनी होगी कीमत

Hyundai ने Exter के 2 नए वेरिएंट को किया लॉन्च- जानिए इसकी खासियत

थार के वेरिएंट्स 

महिंद्रा थार तीन-दरवाज़े वाले वेरिएंट में उपलब्ध है. इसमें एक पेट्रोल और दो डीजल इंजन विकल्प मिलते हैं. AX (O), LX और Earth Edition वेरिएंट्स में ये इंजन विकल्प उपलब्ध हैं. थार की कीमत इंडियन मार्केट में 13 लाख से सुरु है। अगर आप थार ऑफरोड के लिए खरीदने की सोच रहे है। तो आपके लिए यही सबसे अच्छा मौका है। डिस्काउंट के साथ खरीदने की अगर आप लेना चाहते है तो जल्द से जल्द खरीदें नहीं तो ऑफर हात से निकल सकता है।

थार की कीमत

इंडियन मार्केट में महिंद्रा थार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.35 लाख रुपये है. टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 17.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है.

7.86 लाख में मिलेगी सनरूफ वाली SUV, Hyundai Exeter ने उड़ाए सारे रिकॉर्ड. मिलेगी 8-इंच स्क्रीन और 6 एयरबैग भी

Bajaj ने किया अपनी नई Chetak Blue 3202 को लॉन्च, नए फीचर्स और शानदार रेंज के साथ कीमत है मात्र इतनी

अभी खरीदें, नहीं तो पछतावा होगा

अगर आप महिंद्रा थार खरीदने का विचार कर रहे हैं, तो यह डिस्काउंट आपके लिए एक शानदार मौका है. इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए जल्दी से अपने नजदीकी महिंद्रा डीलरशिप पर संपर्क करें.

तो दोस्तों अगर आप एडवेंचर के लिए थार खरीदने की सोच रहे है तो जल्द से जल्द थार में मिल रही डिस्काउंट ऑफर ले सकते है। नहीं तो बाद में पछतावा होगा।

Latest News