Morning Upay: हर एक व्यक्ति कि चाहत होती है कि वे अपने और अपने परिवार की इच्छाओं को पूरा कर सके. साथ ही एक खुशहाल जीवन सबके साथ बिताए और उन्हें कभी भी पैसों की कमी न होने दे. इस चाहत के बावजूद आज भी कई सारे लोग ऐसे हैं जो मेहनत तो बहुत ही ज्यादा करते हैं, फिर भी उन्हें जीवन में केवल नकारात्मकता के साथ आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.

जिससे फिजिकली के साथ मेंटली भी काफी ज्यादा वीक हो जाते हैं और परेशान से रहने लगते हैं. वहीं, अगर शास्त्रों के अनुसार मानें तो मेहनत के साथ किस्मत का साथ होना भी काफी ज्यादा आवश्यक माना जाता है. इसके आलावा अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो धन की कमी या आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं तो बस सुबह उठ के अगर ये चार कार्यों को कर लेंगें तो धन की वर्षा होना तो तय है.

सुबह उठते ही सबसे पहले अपने हाथों को देखें

यदि आप चाहते हैं कि आपका पूरा दिन खुशहाली से गुजरे और किसी तरह की आर्थिक समस्या न हो तोसुबह उठकर अपने ईष्ट देवता को याद करना बिल्कुल भी न भूलें, इसके बाद अपने हथेलियों के दर्शन करें और एक मात्रा का उच्चारण करें ‘ कराग्रे वस्ते लक्ष्मी, करमध्ये सरस्वती, करमूले स्थितो ब्रह्मा प्रभाते करदर्शनम’. इस मात्र का पांच या सात उच्चरण करने के बाद हाथों को फेर लें. ऐसा करने से न केवल धन की लक्ष्मी जी बल्कि सरस्वती माँ भी खुश होंगी.

सूर्य देवता को रोज चढ़ाएं जल

सुबह जल्दी उठें और स्नान करें. अगर रोजाना ताम्बे के लोटे या बर्तन से सूर्य देवता को जल दिया जाता है तो भगवान पूरे जीवन को अपने आशीर्वाद से भर देते हैं. जल चढाने के दौरान आपको ‘ओम सूर्याय नमः’ का जाप करना चाहिए.

माँ धरती जी को स्पर्श करना न भूलें

जैसे ही अपने हथेलियों का स्पर्श अपने चेहरे पर करें, उसके बाद दूसरा बड़ा कार्य करना है कि माँ धरती जी को प्रणाम पैर छूकर करना है. ऐसा करने से माँ धरती से प्रशन्न होंगी और मनचाही इच्छा को पूरी करेंगी.

रोजाना सुबह उठकर तुलसी जी को जल देना न भूलें

जिस लोटे या बर्तन से सूर्य देवता को जल अर्पण किया है तो जीवन में आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं. तुलसी माँ के पास एक घी का दिया भी जरूर जलाएं. कहा जाता है कि तुलसी जी तो प्र्शन्न होंगी ही साथ-साथ भगवान विष्णु जी भी कृपा सदैव बनी रहेगी.

Latest News