आपने कभी ना कभी सिनेमा घर जाकर फिल्म तो जरूर देखा होगा और फिल्म देखते समय पॉपकॉर्न भी खाया होगा । लेकिन क्या आप इस बात को जानते है कि फिल्म देखते समय लोग पॉपकॉर्न क्यों खाते है? आज हम इसके पीछे की वजह बताने जा रहे हैं जिसे सुनने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे । 

आज से नहीं बल्कि 20 के दशक से पॉपकॉर्न का लोगों में क्रेज है। इस स्नैक को तब मूवी थिएटर्स रखा करते थे ताकि लोग फिल्म देखते-देखते इसका मजा उठा सकें। पॉप्ड कल्चर: ‘ए सोशल हिस्ट्री ऑफ पॉपकॉर्न’ इन अमेरिका.. किताब के लेखक इंड्र्यू एफ स्मिथ के हवाले से ये बात कही गई है कि पॉपकॉर्न के ट्रेंड के बढ़ने के पीछे की वजह इसका कम रेट, टाइमिंग और कनवेंस है।

आपको बता दे कि पॉपकॉर्न को तैयार होने में कुछ ही मिनट लगता है और इसके साथ ही इसका दाम भी बहुत कम है । इसी वजह से सिनेमा घर में इसका प्रयोग सिनेमा घरों के मालिकों के द्वारा किया जाने लगा । क्योंकि इसे बेचने से उन्हें बहुत ज्यादा फायदा होता था । 

एक रिपोर्ट कहती है कि जब थिएटर्स की शुरुआत हुई थी तो ये काफी लग्जरी होते थे और हर कोई थिएटर में जाकर फिल्म देख पाना अफॉर्ड नहीं कर पाता था। इसके साथ ही यहां पर कुछ भी खाना-पीना बैन था। मगर समय के साथ-साथ लोग मांग करने लगे कि यहां खाने-पीने की व्यवस्था की जानी चाहिए।

उसके बाद कई जगहों पर सिनेमा घर के बाहर में पॉपकॉर्न बेचा जाने लगा । धीरे धीरे ये लोगों को पसंद आया और आज की तारीख में हर सिनेमा घर में आपको पॉपकॉर्न मिल जाएगा और अधिकतर लोग फिल्म देखते समय इसे खाते ही हैं ।

Latest News