Ganesh Chaturthi 2024: सनातन धर्म के मुताबिक भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से गणेश उत्सव की शुरुआत बड़े ही धूमधाम तरीके से की जाती है. जो भी भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं वे अपने घरों में विधि विधान से गणेश भगवान जी की स्थापना करते हैं. फिर पूरे 10 दिन तक भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना करते हैं. फिर 10 दिन के बाद गणपति जी का विसर्जन कर दिया जाता है.

आइए जानते हैं स्थापना की डेट, मुहूर्त, पूजा का विधि विधान और क्या लगाएं उन्हें भोग:

गणेश चतुर्थी तारीख और मुहूर्त
(Ganesh Chaturthi Date And Muhurat)

दरअसल, साल 2024 में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितम्बर की दोपहर को तीन बजकर एक मिनट से शुरू होगी, फिर इसका समापन 7 सितम्बर की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा. अगर उदया तिथि के अनुसार मानें तो गणेश चतुर्थी 7 सितम्बर शनिवार को मनाई जाएगी.

भगवान गणेश जी को भोग लगाने के लिए बना सकते हैं ये मिठाइयां

भगवान गणेश जी को मोदक और लड्डू दोनों ही बहुत ही ज्यादा प्रिय हैं. ऐसे में उनके आशीर्वाद को प्राप्त करने के लिए लड्डू या मोदक बना सकते हैं.

मोदक

भगवान गणेश जी को मोदक बहुत ही ज्यादा प्रिय हैं, इसका विवरण पुराणों में भी किया गया है कि किस प्रकार से वे माँ पार्वती जी के हाथों के द्वारा तैयार किये गए मोदक को पल भर में खा जाते हैं. उन्हें मोदक बहुत ही ज्यादा पसंद है.

लड्डू

मोदक अगर नहीं बना पाए हैं तो लड्डू भी भगवान गणेश जी को बहुत ही ज्यादा पसंद है. आप बूंदी या बेसन से तैयार लड्डू को भगवान गणेश जी में भोग लगा सकते हैं. वे इसे बड़े चाव से स्वीकार कर लेंगें.

गणेश चतुर्थी पूजन विधि-विधान

गणेश चतर्थी के शुभ दिन में आप सुबह जल्दी उठ कर स्नान कर लें. फिर घर के मंदिर में गंगाजल छिड़कें और वहां मौजूद सभी देवी-देवताओं से आशीर्वाद लें. अब आप गणेश जी की मूर्ति को स्थापित कर दें. इसके बाद उन्हें वस्त्र, जनेऊ, दुर्वा, धूप, चन्दन, अक्षत, दीप, पीले व लाल फूलों को अर्पित करें. अब पूजा करते वक्त भगवान गणेश जी को 11 या 21 दुर्वा अर्पित करना न भूलें. साथ ही ‘श्री गणेशाय नमः’ दुर्वाकुरान समर्पयामि मन्त्र का उच्चारण करें. फिर भगवान गणेश जी को मोदक या लड्डू का भोग लगा दें. अब अंत में भगवान गणेश जी का आशीर्वाद लें, उन्हें अपनी मन की इच्छा बताएं और प्रसाद का वितरण करें.

ये है गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त

यदि हिंदी पंचांग के अनुसार मानें तो, भगवान गणेश जी की पूजा दिन में 11 बजकर 03 मिनट से कर सकते हैं. ये शुभ मुहूर्त दोपहर में 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा.

Latest News