KKR: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 17 यानी आईपीएल 2024 (IPL 2024) में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन दिखाया था और अंत में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को हराकर ट्राफी पर भी कब्जा किया था। इस दौरान टीम के लगभग सभी खिलाड़ियों ने बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था और इसी टीम के एक बेहद ही आला खिलाड़ी की किस्मत चमक गई है।

इस टीम के एक खिलाड़ी को उसकी राष्ट्रीय टीम का टी20 कप्तान नियुक्त कर दिया गया है, जिसके बाद से ही क्यास लगाए जा रहे हैं कि अब पूरी की पूरी टीम ही बदल जाएगी। तो आइए जानते हैं कि आखिर वह खिलाड़ी कौन है, जिसे अपनी राष्ट्रीय टी20 टीम की कप्तानी करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

KKR के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत

दरअसल, केकेआर (KKR) के जिस खिलाड़ी की किस्मत चमकी है वह कोई और नहीं बल्कि फिल साल्ट (Phil Salt) हैं, जिन्होंने बीते आईपीएल सीजन कोलकाता के लिए खेलते हुए बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि वह पूरा सीजन नहीं खेल पाए थे। लेकिन उन्होंने महज 12 मैचों में ही 182 की स्ट्राइक रेट से 435 रन ठोक दिए थे। मालूम हो कि फिल साल्ट को इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) ने आगामी ऑस्ट्रेलियाई टी20 सीरीज (Eng  vs Aus T20 Series) के लिए अपनी टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया है।

फिल साल्ट बने इंग्लैंड टी20 टीम के कप्तान

बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के व्हाइट बॉल कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं, जिस वजह से वह आगामी ऑस्ट्रेलियाई टी20 सीरीज में खेलते दिखाई नहीं देने वाले हैं। इस वजह से मैनेजमेंट ने साल्ट को कप्तानी की जिम्मेदारी दी है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच होने वाले टी20 सीरीज का आगाज 11 सितंबर से होने जा रहा है और इसका अंतिम मुकाबला 15 सितंबर को खेला जाएगा। यह सभी मुकाबले इंग्लैंड टीम अपने घर पर खेलेगी। ऐसे में देखने वाली बात होगी की फिल साल्ट बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में कैसा प्रदर्शन दिखाएंगे।

यह भी पढ़ें: बवासीर की बीमारी को जड़ से खत्म कर सकता है ये हरा पत्ता, आसानी से मिल जाएगा कहीं भी, जान लीजिए कि कैसे करना है इस्तेमाल!

Latest News