Weather Forecast: देशभर में एक बार फिर मौसम का मिजाज करवट लेने जा रहा है, जिसके चलते कई जगह झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है. गुजरात में इस साल बारिश ने सब रिकॉर्ड हो ही तोड़ दिए हैं, जिसके चलते लोगों का जीना दुश्वार हो गया है. गुजरात में आसमान से झमाझम बारिश और जमीं पर नदियों के उफान से हर कोई काफी परेशान है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश हो रही है. कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में भी बारिश से बुरा हाल है. तेलंगाना में कई जगह स्कूलों को बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

Read More: धमाकेदार ऑफर! इस सेडान पर ₹50,000 तक की बचत करें, सिटी और सियाज को दे रही है टक्कर

Read More: 60 लीटर CNG टैंक वाली Swift CNG, 12 सितंबर को करेगी एंट्री, जानिए डीटेल्स

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के मैदानी व पहाड़ी हिस्सों में लगातार बारिश ने लोगों का जीना ही हराम कर दिया है. देर रात भी इन दिनों राज्यों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश देखने को मिली. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के तमाम इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

इन हिस्सों में बादलों की चमक के साथ होगी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, गुजरात, तटीय आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके अलावा पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड में तीन दिन तक तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. पूर्वोत्तर के राज्यों में भी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 11 सितंबर को जगह-जगह बारिश होने के कयास लगाए गए हैं.

असम-मेघालय में 7 सितंबर और ओडिशा में 8 सितंबर को भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है, जहां लोगों से सावधान रहने की भी अपील की गई है. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में 8 सितंबर को हल्की बारिश और फिर उसके बाद दो दिनों तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

बीते दिन राजस्थान के जोधपुर-बाड़मेर समेत कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. भरतपुर, जयपुर, वाईमाधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, जोधपुर और बाड़मेर में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई है.

आगामी सप्ताह यहां तेज बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई जताई है. दिल्ली के लिए 10 दिवसीय मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो शहर में 14 सितंबर तक बादल छाए रहने की संभावना बनी रहने की संभावनी जताई है.

Latest News