Aaj Ka Sone Ka Bhav: कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार शाम होते होते सोने के दाम रॉकेट बन गए. सुबह कीमत बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ और शाम होते-होते आसमान पर पहुंच गया, जिससे हर किसी की जेब की जेब का बजट डगमगाया हुआ है. 24 कैरेट वाले गोल्ड के लिए शाम में कीमत 71587 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी.

चांदी के दाम ने भी तेजी पकड़ी, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी निराशा छाई रही. फिर भी अगर आप सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो फिर बिल्कुल भी समय खराब नहीं करें. सोना खरीदारी के मौके बार-बार नहीं आते हैं. सोने की कीमतें भले ही बढ़ रही हैं, लेकिन हाई लेवल रेट से काफी सस्ते में बिक रहा है. इसलिए आप सोना खरीदने में बिल्कुल भी समय खराब ना करें. आगामी दिनों में गोल्ड के रेट काफी बढ़ सकते हैं.

Read More: Weather Alert: गुजरात और तेलंगाना में सड़कें बनी दरिया तो गांव टापू में बदले, अब इन राज्यों में भी मचेगी तबाही

Read More: घूमना चाहते हैं तो यहाँ रहना-खाना है बिल्कुल मुफ्त, ऋषिकेश समेत इन जगहों पर नहीं खर्च करने पड़ेंगें एक रूपये !

फटाफट जानें गोल्ड का ताजा रेट

999 प्योरिटी यानी 24 कैरेट वाले गोल्ड का रेट 71875 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया. इसके अलावा 23 कैरेट वाले गोल्ड की बात करें तो कीमत बढ़कर 71587 रुपये प्रति तोला पर पहुंच गी. 22 कैरेट वाले सोने ने भी घोड़े की तरह दौड़ लगाई और बढ़कर 65838 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.

18 कैरेट वाली गोल्ड की कीमत की बात करें तो बढ़कर 53906 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है. 14 कैरेट वाले सोने के दाम 42047 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा. इसके साथ ही चांदी के देर में भी बंपर इजाफा देखने को मिला. चांदी बढ़कर 82971 रुपये प्रति किलो पर बिकती नजर आई. सोना-चांदी के दाम भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन फिर भी खरीदारी कर सकते हैं. इसकी वजह कि आगामी दिनों में इसके रेट और भी बढ़ सकते हैं.

बीते दिन क्या रहे गोल्ड के रेट

एक दिन पहले बुधवार को 999 प्योरिटी वाला गोल्ड का भाव 71295 रुपये प्रति तोला पर दर्ज किया गया था. मार्केट में 995 प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत 71010 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा था. 916 प्योरिटी वाले गोल्ड का भाव 65306 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिकता नजर आया.

वहीं, 750 प्योरिटी वाले सोने का रेट 53471 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया था. 585 प्योरिटी वाले सोने का ताजा रेट 41708 रुपये प्रति तोला के हिसाब से बिका था. चांदी की कीमतों की बात करें तो 81337 रुपये प्रति तोला पर ट्रेंड करता दिखा था.

Latest News