Weather Alert: गुजरात में भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि लोग त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे हैं, जिससे जगह-जगह जलभराव ने लोगों का जीना ही दुश्वार दिया है. राज्य में सड़कें दरिया में तब्दील हो गईं तो गांव भी टापू बनकर रह गए हैं. कई मार्गों पर वाहनों की जगह नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. कई इलाकों में अभी भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. इसके अलावा तेलंगाना में भी बाढ़ से स्थिति भयावह बनी हुई है.

हर किसी के चेहरे पर का संकट के बादल छाए हुए हैं. अभी भी तेलंगाना के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. बाढ़ में फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन कड़ी मेहनत कर रहा है. जगह-जगह राहत शिविर लगाए गए हैं. इसका असर आंध्र प्रदेश के भी कई हिस्सों में देखने को मिल रहा है.

उत्तर भारत के भी कुछ इलाकों में भारी बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

यहां होगी भारी बारिश

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. इसके साथ ही कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोकण और गोवा में भी भयंकर बारिश का दौर जारी रह सकता है. ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, अंडमान निकोबार और उप हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में तेज बारिश का दौर देखने को मिल सकता है.

यहां येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, 6 सितंबर को उत्तराखंड, राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश और गुजरात में भी बारिश होने की संभावना जताई है. सौराष्ट्र व कच्छ, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय कर्नाटक और मध्य महाराष्ट्र में तेज बारिश लोगों का जीना हराम कर सकती है.

कोंकण व गोवा, दक्षिणी कर्नाटक, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड में झमाझम बारिश हो सकती है. मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इनमें कुछ राज्य ऐसे हैं जो 8 सितंबर तक स्थिति बारिश वाली बनी रह सकती है.

10 सितंबर को इन राज्यो ंमें होगी भारी बारिश

आईएमडी के मुताबिक, केरल, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और नागालैंड में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी तेज बारिश हो सकती है . वैज्ञानिकों मानें तो कई जगह लो प्रेशर सिस्टम बनने की वजह से इस बार मानसून सक्रिय रहने की उम्मीद है. इन हिस्सों में कुछ देरी से मानसून की विदाई होने तय मानी जा रही है.

Latest News