भगवान ने कुदरत में एक से एक जानवर बनाए हैं । सबकी प्रवृति भी अलग अलग होती है । कई जानवर पालतू होते हैं तो कई जानवर खूंखार जो समय आने पर इंसान को खाकर आदम खोर भी बन सकते हैं । आए दिन हम इस तरह की खबरों को पढ़ते रहते हैं । 

आप अगर किसी जंगली जानवर को नजदीक से देखना चाहते हैं तो आप चिड़िया घर में जाकर देख सकते हैं । ऐसा ही कुछ हुआ जब एक छोटा बच्चा, जिसने दुनिया को अभी अभी जानना शुरू किया, उसका सामना एक बड़े बाघ से हो गया । 

जो लोग समझदार हैं, वो शेर और बाघ को देखकर शायद ही उनके आसपास भी फटकना चाहेंगे. हालांकि बच्चे तो बच्चे हैं, उन्हें कब क्या पसंद आ जाए, कह नहीं सकते.। अब एक छोटे बच्चे को ही देख लीजिए, जिसे खूंखार बाघ पसंद आ गया। बच्चा नासमझ है और उसे बिल्कुल नहीं पता कि उसका दोस्त कितना खतरनाक है और उसे इससे दूर रहना चाहिए। 

बाघ और बच्चे की अतरंगी दोस्ती 

ये विडिओ पूर्वी चीन के एक चिड़िया घर का बताया जा रहा है । इस विडिओ में आप देख सकते हैं कि एक बाघ अपने बाड़े में बैठा हुआ है और एक बच्चा उसके पास जाने की कोशिश कर रहा है । बच्चे और उस बाघ के बीच में कांच का ग्लास है बच्चा उसके ऊपर पंजा मार रहा है । इस बात से अनजान की उसके सामने में जो जानवर है वो पलक झपकते ही उसका काम तमाम कर सकता है । 

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर इस वीडियो को @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसका कैप्शन दिया गया है – ‘हाथों की लड़ाई’।  वीडियो को अब तक 23 मिलियन यानि 2.3 करोड़ लोग देख चुके हैं जबकि 3 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है।  वीडियो पर कमेंट करते हुए किसी ने कहा कि ये काफी अच्छा है और बच्चा साहसी है। वहीं बहुत से लोगों ने कहा कि चीन में जानवरों के लिए अधिकार सुरक्षित करने की ज़रूरत है। 

 

Latest News