CHEAP FLIGHT TICKET BOOKING: हवाई जहाज पर चढ़ना किसका सपना नहीं होता है? हर कोई आसमान में उड़ान भर कर बादलों का नजारा देखना चाहता है । लेकिन अक्सर हवाई टिकट इतना महंगा होता है कि लोग इसके बदले ट्रेन और बस से ही सफर करना पसंद करते हैं । ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे सफर के बारे में बता रहे हैं जिसमें आप सिर्फ 150 रुपये में हवाई जहाज में चढ़ सकते हैं । 

मात्र 150 रुपये में कर सकते हैं इन शहरों के बीच सफर 

दरअसल, असम में लीला बाड़ी से तेजपुर तक का हवाई सफर करने पर आपको मूल हवाई किराये के रूप में सिर्फ 150 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।  इन दोनों शहरों के बीच हवाई सफर मात्र 50 मिनट में तय कर सकते है।  सिर्फ इसी रूट पर नहीं, ऐसी कई उड़ानें हैं जहां टिकट (CHEAP FLIGHT BOOKING) का मूल किराया 1,000 रुपये से भी कम है।  ये सभी क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत परिचालित होते हैं. यह एयरलाइन परिचालकों के लिए विभिन्न प्रोत्साहन प्रदान करता है। 

इन 22 रूटों पर किराया है सबसे कम 

ट्रैवल पोर्टल ‘इक्सिगो’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, कम से कम 22 रूट हैं जहां मूल हवाई किराया 1,000 रुपये प्रति व्यक्ति से कम है।  असम में लीलाबाड़ी और तेजपुर को जोड़ने वाली उड़ानों के लिए एक तरफ का किराया सबसे कम (Cheap Flight Ticket Booking) 150 रुपये है।  इस मार्ग पर उड़ानों का संचालन अलायंस एयर (Alliance Air) करती है। टिकट बुक करते समय मूल किराये में सुविधा शुल्क भी जोड़ा जाता है। 

 

Latest News