Weather Update: भारत के अधिकतर हिस्सों में मानसूनी बारिश ने तांडव मचा रखा है, जिससे स्थिति चरमराई हुई है. जगह-जगह बारिश होने से सड़कों पर जलजमाव है. कई गांव और कस्बे तो टापू बनकर रह गए हैं. सड़कें दरिया में तब्दील हो चुकी हैं. बारिश का आलम इतना भयंकर है कि अभी थमने का नाम नहीं ले रही. शुक्रवार की रात पश्चिमी यूपी और हरियाणा के तमाम जगहों पर भारी बारिश होने से तापमान नीचे लुढ़क गया.

तापमान गिरने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और केरल में लगातार हो रही बारिश से लोगों का जीना हराम हो रहा है. यहां झमाझम बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं. नदियों का जलस्तर बढ़ने से घरों में पानी घुसना शुरू हो चुका है. इतना ही नहीं पानी में फंसे लोगों को प्रशासन ने निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है. बाकी जगह भी मानसूनी बारिश पीक पर चल रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

Read More: Hero Honda CBZ: मात्र 28 हजार में मिलेगी दमदार बाइक, जानिए कैसे

Read More: गज़ब के प्रीमियम फीचर्स और धांसू इंजन के साथ मार्केट में लॉन्च हुईं, Kia Seltos Gravity जाने इसकी कीमत

इन इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी

आईएमडी ने गुरुवार को देश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. आगामी दो दिन तक गुजरात से आंध्र प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड आंतरिक कर्नाटक में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. राजस्थान और नॉर्थ ईस्ट इंडिया में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है.

इन सभी राज्यों के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. राजधानी दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान में कम दबाव के चलते आसमान में ऊपर क्लाउड कन्वैक्शन बने रहने की उम्मीद है. चंडीगढ़, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

पश्चिमोत्तर भाग में भारी से भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है. आंध्र प्रदेश तेलंगाना में 48 घंटों तक 11 से 15 सेंटीमीटर तक बारिश दर्ज की जाने की उम्मीद है. 5 दिन तक उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भारी बारिश हो सकती है.

यहां कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, तटीय आंध्र प्रदेश और उड़ीसा के पास मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई गई है. यहां भारी बारिश की आशंका को देखते हुए इन क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित कर दिया गया है. उत्तरी भारत में पहाड़ी इलाकों में उत्तराखंड के अलावा अन्य भागों में भारी बारिश देखने को मिल सकती है. यहां बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है.

Latest News