Samsung galaxy z fold 3: Samsung एक ऐसी कंपनी है जिसका नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले एक तगड़ी और बेहतरीन स्मार्टफोन आता है। Samsung ने पहले भी काफी यूनिक और बेहतरीन स्मार्टफोन सीरीज मार्केट में लॉन्च किया हुआ है लेकिन आज हम बात करने वाले है एक शानदार सिरिज z fold के शानदार स्मार्टफोन के बारे में जीस का नाम samsung galaxy z fold 3 है जिस ने अपने लॉन्चिंग के टाइम पे बहुत ज्यादा ही तहलका मचाया था लेकिन ये अब फिर से तहलका मचा रहा है। तो चलिए जानते है इस स्मार्टफोन के बारे में पूरी डिटेल्स।

Samsung galaxy z fold 3 डिज़ाइन

चलिए सबसे पहले बात करते है इस शानदार स्मार्टफोन के डिज़ाइन के बारे में तो इस शानदार स्मार्टफोन में Samsung ने Samsung galaxy z fold 3 के डिज़ाइन इसके पिछले मॉडल की कम्पेयर में बहुत एकुवल है, बस इस स्मार्टफोन में एक छोटा चेंज यह के, जब आप इस स्मार्टफोन को फोल्ड करते हो तो ये स्मार्टफोन से थोड़ा स्लिम और लाइट वेट है। यह स्मार्टफोन iPhone 12 Pro Max जितना लंबा है, लेकिन होल्ड करने में काफी नैरो है जिस से आप को पकड़ने में काफी अच्छा लगता है

Read More: Vivo के इस प्रीमियम स्मार्टफोन को बनाये अपना, लक्ज़री डिज़ाइन और मिलता है शानदार कैमरा सेटअप

Read More: Best Mileage Cars in India- Maruti, Honda और Tata जैसी गाड़ियों की कौन-सी कार देती है सबसे ज़्यादा माइलेज

Samsung galaxy z fold 3 का फोल्डिंग डिस्प्ले और कवर स्क्रीन

अगर बात की जाए इस स्मार्टफोन के सबसे अट्रैक्टिव पार्ट इसके फोल्डिंग डिस्प्ले की तो, इसका फोल्डिंग 7.6 इंच AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 2,208×1,768 है और यह HDR10 प्लेबैक और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले काफी ज्यादा टिकाऊ और शानदार है। इस स्मार्टफोन के कवर स्क्रीन में 6.2 इंच का AMOLED पैनल है, जो HD+ रिज़ॉल्यूशन (2,268×832) और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है।

Samsung galaxy z fold 3 की कीमत

तो चलिए बात करते है इस शानदार स्मार्टफोन के शानदार प्राइस के बारे में इस स्मार्टफोन में आप को 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के प्राइस Flipkart पर ₹1,49,999 है। वही दूसरे वेरिएंट जिसमें 12GB रैम और 512GB स्टोरेज है जिसकी प्राइस ₹1,57,999 है। हलाकि यह स्मार्टफोन थोड़ा महंगा है लेकिन इस के डिज़ाइन और प्रदर्शन के सामने ये अडजस्टेबल है

Read More: राहुल, पंत या ध्रुव जुरेल किसे मिलेगा बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मौका? जानिए बड़ी खबर

Read More: Realme का ये स्मार्टफोन मार्केट में मचा रहा है धूम, तगड़ा परफॉरमेंस के साथ मिलता है यूनिक डिज़ाइन

Samsung galaxy z fold 3 की परफॉर्मेंस और बैटरी

Samsung galaxy z fold 3 में आप को Qualcomm Snapdragon 888 SoC है, जो इसे एक्सेलेंट परफॉरमेंस देता है। इस स्मार्टफोन में 4,400mAh की शानदार बैटरी है, जोके 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जिससे आप अपने स्मार्टफोन को फ़ास्ट चार्ज कर सकेगे।

Latest News