नई दिल्लीः अगर आपकी Gmail की स्टोरेज फुल हो चुकी है और उसे खाली करना चाहते हैं तो फिर चिंता ना करें. अब आप बिना समस्या के इसे खाली कर सकते हैं, जिससे सारी समस्या का समाधान हो जाएगा. आपका Gmail स्टोरेज फुल हो जाता है तो अब दिक्कतें नहीं होंगी. कुछ ऐसी ट्रिक्स हैं, जो आपके बहुत काम आने वाली हैं.
Gmail स्टोरेज को खाली करने में ही नहीं इसके स्पेस को बढ़ाने का काम भी कर सकते हैं. Gmail को ऐप को सुपरफास्ट बनाने का काम कर सकते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है. इसके लिए कुछ जरूरी बातों को नीचे समझना होगा, जहां Gmail यूजर्स का सारा कंफ्यूजन ही खत्म हो जाएगा.
गैर जरूरी ईमेल को करें डिलीट
यूजर्स के पास काफी ऐसी Email आती हैं जो गैर जरूरी होती हैं, जिससे इंसान बोरिंग महसूस करने लगता है. अनावश्यक मैसेज के जरिए ही स्टोरेज फुल होजाती है. ऐसे में आपको सबसे पहले अपने Gmail ऐप से फालतू के Email डिलीट करने की जरूरत होगी, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होने वाली है.
ट्रैश और स्पैम फोल्डर भी हो जाएगा खाली
Gmail ऐप पर यूजर्स को स्पैम और ट्रैश करने का ऑप्शन दिया जाता है. अधिकतर यूजर्स जब Email को डिलीट मारते हैं तो वे ट्रैश में पहुंच जाती है. स्पैम Email को डिलीट करते ही ट्रैश में ट्रांसफर हो जाते हैं. इससे जब संख्या ज्यादा हो जाती है तो टैश फोल्डर भी फुल हो जाता है. आप समय निकालकर स्टोरेज स्पेस को खाली करने का सबसे अच्छा तरीका है. यूजर्स ट्रेश और स्पैम फोल्डर को आसानी से खाली कर लेते हैं, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होती है.
Unread email कैसे करें डिलीट, जानें
Gmail पर बहुत ऐसे ईमेल आते हैं, जो यूजर्स के किसी काम के नहीं होते हैं. यह Unread email भी आपको जीमेल के स्टोरेज का यूज करता दिखाई देता है. ऐसी स्थिति में आप इन ईमेल को डिलीट कर देते हैं तो भी Gmail का स्टोरेज खाली हो जाएगी, जिससे आप अनावश्यक मैसेज से बच सकते हैं. आपको सबसे पहले कुछ नियमों को फॉलो करना होगा.
इसके लिए आपको पहले Gmail बॉक्स में जाने की जरूरत होगी.
इसके बाद ड्रॉप मेन्यू में आपको unread टाइप करने की जरूरत होगी.
फिर unread ई-मेल शो दिख जाएगा.
इसके बाद ई-मेल को सेलेक्ट करके आप डिलीट करना होगा.