Vastu Tips: जीवन में हर इंसान का समय बलवान होता है, जो बड़ा किरदार निभाता है. अगर समय अच्छा हो तो कोई भी व्यक्ति सफलता के शिखर को छू लेता है. किसी वजह से समय खराब हो तो इंसान जीती हुई बाजी हार जाता है. इसलिए समय को ही महान माना गया है. समय ही जीवन में जीने का रास्ता दिखाता है. कभी-कभी ऐसा होता है कि आपके बनते-बनते काम बीच बिगड़ जाते हैं.

मॉडर्न जमाने में हर घर में समय बताने के लिए दीवार लगी होती है. लोग अपनी सुविधानुसार कहीं भी दीवार घड़ी टांग देते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसमें भी शुभ-अशुभ होता है. इसलिए जरूरी है कि आप घर में घड़ी भी सही दिशा में टांगे, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी.

Read More: आधुनिक फीचर्स और शानदार डिजाइन के साथ खरीदें, Honda CB300R बाइक, जानिए कीमत

Read More: धांसू इंजन और बेहतरीन फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचा रही है, 2024 Tata Tiago Car जानिए खासियत

अगर आपने गलत दिशा में घड़ी को लटकाया तो फिर समझो आपके बनते हुए काम बीच में रुक जाएंगे. घड़ी की सही दिशा हो तो सकारात्म ऊर्जा होती है. वास्तु शास्त्र के नियमों में घड़ी को किस दिशा में रखना चाहिए, यह सब आप डिटेल में जान सकते हैं, जिससे लोगों का सब कंफ्यूजन खत्म हो जाएगा.

घड़ी की दिशा कैसी होनी चाहिए?

घर में सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा बनाए रखने के लिए घड़ी की दिशा शुभ होनी चाहिए. अगर अपने घर में घड़ी टांगने जा रहे हैं तो उसकी दिशा सही होनी चाहिए. घड़ी लगाने की सबसे बढ़िया दिशा पूर्व, पश्चिम और उत्तर होनी जरूरी है. इि दिशाओं में घड़ी को लगाना काफी शुभ माना जाता है. वास्तु नियमों के अनुसार, माना जाता है कि धन के देवता कुबेर उत्तर दिशा में राज करते हैं।

इसके साथ ही राजा इंद्र पूर्व दिशा में राज करते हैं. ऐसी स्थिति में इस दिशा में घड़ी लगाना काफी सकारात्मक माना जाता है. इसके साथ ही जीवन में समृद्धि और तरक्की देखने को मिलती है. इसके साथ ही परिवार में खुशहाली का माहौल बना रहता है. कमरे के दक्षिण कोने में दीवार घड़ी नहीं लगाने की जरूरत होती है. सभी कमरों में घड़ी नहीं लगानी चाहिए और न ही इसे बिस्तर के पास रखने की जरूरत है.

जानिए दीवार घड़ी की स्थिति कैसी हो?

कुछ नियमों के अनुसार, दीवार घड़ी गोल होनी जरूरी है. बेडरूम में कभी भी पेंडुलम वाली दीवार घड़ी नहीं लगाने की जरूरत होगी. इसके अलावा दीवार घड़ी हमेशा चालू रखने की जरूरत होगी. घड़ी हमेशा साफ और अच्छी स्थिति होने की जरूरत होगी. वहीं, दीवार घड़ी को टूटे शीशे में बिल्कुल नहीं रखने की जरूरत है. नीले, काले और केसरिया रंग की घड़ी भी शुभ नहीं होती है. इसलिए आप ऐसी रंग की घड़ी नहीं लगाए. ऐसी घड़ी कभी भी नहीं खरीदें. आपके कमरे में घड़ी बंद है तो उसे तुरंत बदल लें. ऐसा नहीं करने से रिश्तों में काफी खटास आ जाएगी.

Latest News