नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) को लेकर अब तैयारियों जोरों पर हैं, जिसे लेकर हिस्सा लेने वाली सभी फ्रेंचाइजियों ने कमर कस ली है. अब सभी की नजरें नवंबर के आखिरी सप्ताह में होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2025) पर टिकी हैं. इस बार मेगा ऑक्शन 2025 ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए काफी खास रहने वाला है. सभी को उम्मीदें हैं कि ऋषभ पंत पर तगड़ी बोली लगाई जा सकती है.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋषभ पंत पर पंजाब किंग्स (Punjab Kings) तगड़ी बोली लगाकर खरीद सकती हैं. चर्चा तो यहां तक भी है कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ऋषभ पंत को अपना कप्तान नियुक्त कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो फिर फैंस के लिए यह किसी बड़े तोहफे के तौर पर होगा.

पंजाब किंग्स लगा सकती तगड़ी बोली

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की तरफ से ऋषभ पंत पर तगड़ी बोली लगाई जा सकती है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पास 110 करोड़ रुपये बोली लगाने के लिए होंगे. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगा सकती है. वैसे भी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को अगले सीजन के लिए एक कप्तान और विकेकीपर की तलाश है.

ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ऋष पंत पर तगड़ी बोली लगाने का काम कर सकती है. कयास लगाए जा रहे हैं कि ऋषभ पंत (Punjab Kings) पर करीब 25 से 30 करोड़ रुपये की बोली लगाई जा सकती है. अगर इतनी रकम खर्च की तो पिर पंजाब के पर्स में 80 से 85 करोड़ रुयपे बचेंगे.

इस रकम में बाकी टीम को बना सकती है. कुछ दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोटिंग के रास्ते भी अलग हो गए हैं. रिकी पोटिंग अब पंजाब किंग्स के कोच बन चुके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को किया रिलीज

31 अक्टूबर को जब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की तो ऋषभ पंत का नाम नहीं होने पर सब हैरान रह गए. फैंस को यकीन नहीं हो रहा था कि भला ऐसे कैसे हो सकता है. तभी से उम्मीद लगाई जाने लगी कि ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) में सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. हालांकि, आधिकारिक रूप से अभी किसी ने कुछ नहीं कहा है.