Traffic Challan: टेक्नोलॉजी के बढ़ते कदम के बीच अब ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना वाहन चालकों को भारी पड़ रहा है. स्थिति यह है कि आप अब आंखों में धूल झोंककर वाहन नहीं चला सकते हैं, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही आपको बहुत भारी पड़ रही है. जगह-जगह लगे ट्रैफिक कैमरे वाहन की गति ज्यादा देखकर ही आपका चालान काट देते हैं.

कई बार तो ऐसा भी देखने को मिला कि गलत तरीके से वाहन चालकों के काटान काट दिए गए हैं, जिससे हर कोई हैरान रह गया. ट्रैफिक नियमों की कोई अनदेखी ना करें, इसके लिए शिविर लगाकर जागरूकता भी फैलाने का काम किया गया है, लेकिन बावजूद इसके लापरवाह चालकों को खामियाजा भुगतना पड़ता है.

क्या आपको पता है कि टी-शर्ट और शर्ट का कलर की वजह से भी आपके मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज आ रहा है. यह बात सुनकर आपको अचंभा लग रहा होगा, लेकिन सौ फीसदी सच है. एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शर्ट के कलर की वजह से चालान कट गया.

Read More: Best Cars for Long Drives in India- आराम, सेफ्टी और फीचर्स के साथ जानें कौन सी कार है बेस्ट

Read More: IDBI SO Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक में नौकरी का सपना करें साकार, 15 सितंबर तक होंगे आवेदन

इस कलर की टी शर्ट पहनने से कटा चालानट

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक वाहन चालक को काली टी शर्ट पहनने के चलते चालान से जूझना पड़ा. चालक को पता उस वक्त चला जब मोबाइल पर चालान कटने का मैसेज बोला. दरअसल, एक आईटी कंपनी में काम कर रहे केशव किसलय को एआई तकनीन के चलते परेशानी हुई है. नई तकनीक में ऐसे कई केस सामने आए हैं, जब अजीब समस्या के चलते चालान काटे गए हैं.

एक दिन आईटी कंपनी में काम करने वाले केशव गाड़ी लेकर बाहर निकले और ट्रैफिक पुलिस के कैमरे ने तस्वीर निकालकर चालान काटकर चूना लगा दिया. चालाना आया कि केशन ने गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी. केशव का कहना था कि वो हमेशा सीट बेल्ट लगाकर ही गाड़ी चलाता है. जिस दिन सीट बेल्ट नहीं पहनने का आरोप लगा है, उस दिन सीट बेल्ट लगाए हुए दिख रहा है. आखिर फिर चालाना कैसे काटा गया.

कैंसिल कराया गया सीटबेल्ट वाला चालान

जानकारी के लिए बता दें कि केशव ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहनेहुए थे. टी शर्ट का कलर काला होने के चलते कैमरे को सीटबेल्ट को पता नहीं चल पाया. इसकी वजह से केशव का सीट बेल्ट नहीं लगाने के आरोप ऑनलाइन चालान काटने का काम किया गया. उन्होंने इस पूरे मामले को एक्स पर ट्वीट कर उठाया था. बेंगलुरू ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ईमेल के जरिए यह जानकारी देने की अपील. ईमेल के जरिए शिकायत की है जिसके 5 से 6 दिन बाद चालाक को कैंसिल कर दिया गया.

Latest News