Lakshmi Maa Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में कई सारी ऐसी चीजों के बारे में डिटेल में बताया गया है, जो कि देवी लक्ष्मी जी को खुश करने में व्यक्ति के बहुत काम आ सकती हैं. इन उपायों को अपनाने से सभी तरह की आर्थिक समस्याएं व्यक्ति की दूर होती जाती हैं. इतना ही नहीं जीवन में किसी भी तरह की दरिद्रता का सामना भी नहीं करना पड़ता है. लेकिन अगर आपके घर में ये चीजें हैं तो माँ लक्ष्मी जी कभी भी प्रवेश नहीं करेंगी. ऐसे में समझिए कि कौन सी ऐसी चीजें हैं, जो घर के भीतर माँ लक्ष्मी जो आने से रोकती हैं.

घर में बर्बादी की वजहें बनती हैं ये वास्तु के उपाय

वास्तु शास्त्र में कई सारे ऐसे उपायों के बारे में बताया गया है, जिनका यदि पालन किया जाता है तो व्यक्ति को बड़े ही आसानी से माँ लक्ष्मी जी की कृपा प्राप्त हो सकती है. लेकिन समझने की बात ये भी है कि माँ लक्ष्मी जी उन्हीं घरों में आती हैं, जहाँ सकारात्मक ऊर्जा यानी कि पॉजिटिविटी का वास होता है. वास्तु की मानें तो जिन जगहों में कूड़ा-कचरा या गंदगी होती है, वहां लक्ष्मी माँ नहीं आती है.

इतना ही नहीं माँ लक्ष्मी जी उस घर से भी चली जाती हैं जहाँ दिन की जगह रात के वक्त झाड़ू लगाई जाती है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कभी भी व्यक्ति को रात के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. अगर माँ लक्ष्मी जी को प्रशन्न करके रखना चाहते हैं.

वहीं, जो लोग बिस्तर या बेड में बैठ के भोजन करते हैं, ऐसे लोगों से भी माँ लक्ष्मी जी रुष्ट होक चली जाती हैं. नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए व्यक्ति को सदैव डाइनिंग टेबल या नीचे बैठ के ही भोजन करना चाहिए.

कुल मिलाकर इतना है कि अगर आप अपनी और घर-द्वार की साफ़-सफाई रखते हैं तो माँ लक्ष्मी जी अपनी कृपा जरूर बरसाती हैं क्यूंकि उन्हें साफ़-सफाई बहुत ही ज्यादा पसंद है. इसलिए सुबह उठें नहाएं पूजा करके माँ लक्ष्मी समेत सभी भगवान का आशीर्वाद लें और स्वयं के साथ-साथ घर द्वार को भी साफ-सुथरा करके रखें.

साथ ही साथ रसोई को भी साफ़ सुथरा रखना बहुत जरूरी होता है. जिस घर की रसोई साफ़ होती है उस घर में माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है.

Latest News