क्या आप लोगों ने दूध का कर्ज फिल्म देखा है? जी हाँ, वही फिल्म जिसमें एक महिला सांप को अपना दूध पिलाती थी । लेकिन वो महज एक फिल्म थी और उसकी कहानी का वास्तविकता से कोई रिश्ता नहीं था। लेकिन आज यहाँ हम जिस घटना के बारे में बता रहे है, वो किसी फिल्म की कहानी नहीं है, बल्कि असल कहानी है । 

ये घटना है छतीसगढ़ के पलामू जिला की । जहां पर एक महिला ने एक सांप को अपना बच्चा समझकर दूध पिलाया। सांप भी बड़े आराम से उस महिला का स्तनपान कर रहा था । लेकिन जब उस महिला को ये बात पता चली तो वो खुद हैरान हो गई, उसके बाद जो हुआ वो जानकार आपके होश उड़ जाएंगे। 

दरअसल नीलम देवी नाम की एक महिला ने दावा किया कि वो सुबह 4 बजे अपने बच्चे को दूध पीला रही थी । वो आधी नींद में थी, लेकिन जैसे ही उसकी आँख खुली उसने देखा कि वो अपने बच्चे को दूध नहीं पिला रही है बल्कि उसकी जगह पर एक सांप है । 

उस सांप को देखकर महिला के होश उड़ गए और वो बेहोश हो गई । उसे पास के जिला अस्पताल मे ले जाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने भी जब ये बात सुनी तो वो खुद हैरान रह गए । उनके पास इस तरह की कोई घटना आज तक नहीं आई थी । 

डॉक्टरों ने कहा कि हो सकता है सांप महिला के पास से गुजरा हो और उसने महिला को काट लिया हो । इसलिए उसका जहर इनके शरीर में है । लेकिन महिला ये बात मानने को तैयार नहीं थी । वो जोर देकर लोगों के सामने अपनी बात रख रही थी कि सांप ने उसका दूध पिया है । 

डॉक्टर इस बात को इसलिए मानने को तैयार नहीं थे । क्योंकि आज तक सांप का इंसान के दूध पीने का कोई मामला सामने नहीं आया है। ऐसे में हो सकता है कि महिला को ये भ्रम हो गया हो कि सांप ने उसका दूध पिया हो। फिलहाल इस मामले की पूरे इलाके में चर्चा है और हर कोई ये देखकर काफी हैरान है।

 

Latest News