नई दिल्लीः केंद्र सरकार (Central Employee) की पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) कृषकों के लिए किसी बड़ी सौगात की तरह बनी हुई है. इस योजना के तहत सरकार अब तक 18 किस्तें (18th installment) ट्रांसफर कर चुकी है, जिन्हें अब अगली का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है.सरकार 2,000 रुयपे की 19वीं किस्त (19th installment) भी समय सीमा पर जारी करेगी, जो किसी लॉटरी की तरह साबित होगी.

उम्मीद है कि सरकार किस्त का पैसा फरवरी के प्रथम सप्ताह में जारी कर सकती है, जो किस बड़ी खुशखबरी की तरह होगी. आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) से जुड़ा हुआ है तो किस्त आने से पहले कुछ जरूरी काम को करवा लें. जरूरी काम नहीं करवाए तो फिर किस्त का पैसा अटक जाएगा, जो किसी बड़े झटके की तरह होगी. क्या काम कराने होंगे यह सब हमारी खबर में जान सकते हैं.

किसान दौड़कर कराएं यह काम

पीएम किसान सम्मा निधि योजना की 19वीं किस्त (19th installment) का लाभ लेना चाहते हैं तो पहले ई-केवाईसी (E-KYC) और भू-सत्यापन का काम करवा सकते हैं. इसके अलावा किसान बैंक अकाउंट नंबर से आधार कार्ड की संख्या का भी रजिस्टर्ड करवा सकते हैं. किसानों ने यह काम नहीं करवाया तो फिर किस्त का पैसा बीच में लटक जाएगा, जो एक बड़ा झटका होगा.

इससे पहले भी ऐसे लापरवाह किसान जिन्होंने ई-केवाईसी (E-KYC) नहीं कराई तो उनकी किस्त का पैसा रोक लिया गया था. ई-केवाईसी (E-KYC) कराते ही आपकी रोकी गई किस्तें भी एक बार में ही ट्रांसफर हो जाएंगी. ई-केवाईसी (E-KYC) किसान कैसे कराएंगे, यह सब प्रोसेस नीचे जान सकते हैं, जहां किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं होने वाली है.

कैसे कराएं ई-केवाईसी?

आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर क्लिक करना होगा.

फिर स्क्रीन पर e-KYC का विकल्प शो होगा, जहां सिलेक्टर कर सकते हैं.

इसके बाद एक नई विंडो खुल जाएगी. इसमें अपना आधार नंबर दर्ज करना होगा.

फिर आधार नंबर से दर्ज करने के बाद गेट ओटीपी कर क्लिक करने की जरूरत होगी.

इसके अलावा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जहां यह दर्ज कर सकते हैं.

इसे सबमिट करते ही ई-केवाईसी का प्रोसेस का काम पूरा हो जाएगा. इसके बाद किसानों को किस्त मिल जाएगी. ई-केवाईसी नहीं कराने की स्थिति में रकम नहीं मिल सकेगी.