Weather Alert: अगस्त का महीना अब आधे से ज्यादा निकल चुका है, जिसमें जगह-जगह मानसूनी बारिश का कहर जारी है. लगातार बारिश होने से स्थिति काफी खराब बनी हुई है. देशभर में तमाम नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. उत्तर से लेकर दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक बारिश के सितम ने जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज मौसम साफ रहने की उम्मीद लग रही है. बिहार ओडिशा और मणिपुर के कई स्थानों पर देर सुबह तेज बारिश होने से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली. इसके अलावा राजधानी दिल्ली व आसपास के इलाकों में तापमान का स्तर काफी बढ़ गया, जिससे लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.

राजधानी से सटी यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से चिंता भी जताई है. देर रात दिल्ली के कुछ हिस्सों में झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया. इससे राहगीरों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई इलाकों में भयंकर बारिश होने की संभावना जताई है.

Read More: Amazon पर OnePlus Nord 4 की गिरी कीमत, बंपर डिस्काउंट देख लोगों ने खरीदने की मचाई लूट

Read More: Weather Alert: बरसात में गांव बने टापू तो सड़कें बनीं दरिया, 4 दिन इन इलाकों में तांडव मचाएगी बारिश

यहां होगी बादलों की गरज के साथ तेज बारिश

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, 22 अगस्त तक देश के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जहां वज्रपात की आशंका को देखते हुए घरों में रहने की सलाद दी है. इसके साथ ही उत्तरी राज्य जैसे कि बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान और पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में माध्यम से तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

यहां आगामी दिनों में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.इसके साथ ही ओडिशा और पश्चिम बंगाल और उनसे सटे राज्यों में बहुत भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. आगामी 3 दिनों में पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के कई इलाकों में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है.

इन राज्यों में झमाझम बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल और झारखंड में कई स्थानों पर भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है. लगातार बारिश होने से पहाड़ी हिस्सों में हालात और भी बुरे होने की संभावना जताई है. कहीं-कहीं लैंडस्लाइड भी देखने को मिल सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा बिहार, ओडिशा, नागालैंड, मणिपुर और मिजोरम में भारी बारिश हो सकती है. त्रिपुरा, कोंकण, गोवा, तमिलनाडु, और पुडुचेरी में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है.

मध्य प्रदेश और मिजोरम सहित इन हिस्सों में भी होगी बारिश

Read More: कम कीमत, ज्यादा फायदा, मात्र ₹1.20 लाख में खरीदें Hyundai Santro

Read More: चेहरा हो गया है काला तो शरीर में है इस Vitamin कि कमी, डाइट में इन चीजों को करें शामिल!

आईएममडी ने मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और बिहार में भी बादलों की गड़गड़ाहट और बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश होने की उम्मीद जताई है. इसके साथ ही असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है. कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तमिलनाडु और पुडुचेरी में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कराईकल, केरल और माहे, रायलसीमा में भी भयंकर बारिश की संभावना जताई गई है.

Latest News