Weather Alert: उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में दोपहर बारिश होने से तापमान काफी गिर गया, जिससे लोगों को चिपचिपी गर्मी से राहत मिली. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश होने पहाड़ों पर भूस्खलन होने से कई मार्ग बाधित रहे. कुछ सड़कों पर जाम के हालात बने हुए है, जहां वाहनों चालकों को रूट बदलकर अपने दूरी तय करनी पड़ रही है.

पश्चिमी यूपी और दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में दिनभर बादलों की आवाजाही का दौर जारी रहा, जिससे कहीं बूंदाबांदी तो कहीं सूर्य की लुकाछिपी रही. देश की राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज खराब बना हुआ है. पूर्वोत्तर राज्यों में कुछ स्थानों पर देर शाम भयंकर बारिश होने से सड़कों पर पानी भर गया, जिससे राहगीरों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा दक्षिण भारत में भी कई स्थानों पर बारिश होने से तापमान के स्तर में गिरावट दर्ज की गई. इस बीच मौसम विभाग यानी आईएमडी ने देश के कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है.

Read More: AAJ KA SONE KA BHAV: शुक्रवार शाम आसमान चढ़े सोने के दाम, 10 ग्राम का भाव सुन छूट जाएगा पसीना

Read More: चेहरा हो गया है काला तो शरीर में है इस Vitamin कि कमी, डाइट में इन चीजों को करें शामिल!

इन हिस्सों में भारी बारिश बनेगी आफत

भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. कुछ पहाड़ी राज्‍यों में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. इसके अलावा बिहार के चार जिलों और आसपास के इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात होने की संभावना जताई गई है.

इसके साथ ही पश्चिमी चंपारण, बक्सर, कैमूर और औरंगाबाद में कई जगह झमाझम बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने की संभावना जताई गई है. यूपी के बागपत, खेकडा, मोदीनगर में तेज हवा के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है. हरियाणा के गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत और रोहतक में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. राजधानी दिल्ली में 17 अगस्त को हल्के बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है.

यहां भी जमकर होगी तेज बारिश

आईएमडी के मुताबिक, 24 घंटों में भयंकर बारिश होने की संभावना जताई गई है. पश्चिमी राजस्थान, लक्षद्वीप, कर्नाटक, मध्य प्रदेश के तमाम इलाकों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. 21 अगस्‍त तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कोंकण और गोवा में तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है.

Read More: मात्र 6,999 रूपये में खरीद लाएं Redmi का नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन, कम कीमत में देता है कमाल के फीचर्स

Read More: Oppo का नया स्मार्टफोन हुआ ग्लोबली लॉन्च, 5100mAh की बैटरी साथ मिलता साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट

इसके अलावा गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में झमाझम बारिश हो सकती है. इसके सात ही पूर्वी और पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश 17 से 19 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान भी इन तारीखों में हल्‍की बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. आगामी तीन दिनों में में बिहार के कई जिलों में बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

Latest News