Mahindra Thar Vs Thar Roxx: Mahindra ने हाल ही में अपनी नई Thar Roxx को लॉन्च किया है जो कि फैमिली की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक बेहतर विकल्प है। वहीं Thar एडवेंचर के शौकीनों की पसंद बनी रहेगी। Thar Roxx की शुरुआती कीमत ₹12.99 लाख रखी गई है जो कि बाद में बढ़ सकती है। अब जब आपके पास 3-door Thar और 5-door Roxx दोनों के विकल्प हैं तो आइए जानें कि इन दोनों मॉडल्स में क्या खास अंतर है।

Mahindra Thar Vs Thar Roxx के डिजाइन

Thar Roxx के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है लेकिन फिर भी इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं। Thar Roxx के फ्रंट ग्रिल को नया लुक दिया गया है और इसके बेस वेरिएंट्स में C-शेप LED DRLs, LED हेडलैम्प्स और टेललैम्प्स शामिल हैं। साइड प्रोफाइल में Roxx के डाइमंड कट अलॉय व्हील्स के नए डिजाइन को देख सकते है।

Read More: Mahindra के इस शानदार SUV की कीमत हुई अचानक कम, अभी करें खरीदारी और बचाये हज़ारों रूपये

Read More: BattRe कंपनी ने लॉन्च किया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 103Km की रेंगे देता है सिंगल चार्ज में

Thar Roxx की रनिंग बोर्ड्स ज्यादा लंबी और चौड़ी हैं और इसके रियर व्हील आर्चेस को स्क्वेयर्ड ऑफ किया गया है। Thar Roxx में रियर क्वार्टर ग्लास भी जोड़ा गया है जो इसे 3-door Thar से अलग बनाता है। Thar Roxx कुल 7 रंगों के ऑप्शन में उपलब्ध है जबकि Thar सिर्फ 5 रंगों में आता है।

Mahindra Thar Vs Thar Roxx के फीचर्स

इसके फीचर्स की बात करें तो Thar Roxx, 3-डोर Thar मॉडल से कहीं आगे है। Thar Roxx के खास फीचर्स में पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड और वेंटिलेटेड सीट्स, और प्रीमियम हरमन कार्डन साउंड सिस्टम शामिल हैं। इसके अलावा Thar Roxx में डुअल 26.03 सेमी डिजिटल स्क्रीन के साथ एक अपग्रेडेड डिजिटल कॉकपिट है, जिसमें वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले भी शामिल हैं।

सेफ्टी के लिहाज से भी Thar Roxx में ड्राइवर और पैसेंजर के लिए साइड और कर्टन एयरबैग्स को सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड किया गया है। साथ ही Thar Roxx में 10 लेवल 2 ADAS फीचर्स भी मौजूद हैं।

Mahindra Thar Vs Thar Roxx के इंजन

इसके इंजन की बात करे तो Mahindra Thar Roxx में एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन ऑप्शन है जबकि Thar में दो डीजल और एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन है। Thar Roxx में 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन हैं जो कि 3-डोर Thar की तुलना में ज्यादा पावर और टॉर्क जेनेरेट करता हैं।

Mahindra Thar Roxx में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन तीन ट्यूनिंग विकल्पों में उपलब्ध है – 152 PS / 330 Nm, 162 PS / 330 Nm, और 177 PS / 380 Nm। वहीं 2.2-लीटर डीजल इंजन 152 PS / 330 Nm और 175 PS / 370 Nm का आउटपुट देता है। दोनों इंजनों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन हैं।

3-डोर Thar में 1.5-लीटर डीजल इंजन 118 PS और 300 Nm का आउटपुट देता है, और यह 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है। 2.2-लीटर डीजल 132 PS और 300 Nm का आउटपुट देता है जबकि 2.0-लीटर पेट्रोल 152 PS और 300 Nm का आउटपुट देता है। इन इंजनों के लिए ट्रांसमिशन विकल्प Thar Roxx के जैसा हैं।

Read More: दमदार माइलेज और स्टाइलिश लुक वाली Honda Cbr 250r, सिर्फ 46 हजार में आपकी, जानें कैसे ?

Read More: Mahindra Thar Roxx: माइलेज का सच! एक घंटे में कितना पेट्रोल-डीजल पीती है? जानिए

Mahindra Thar Vs Thar Roxx की कीमत

Thar 3-डोर मॉडल की कीमत में अभी भी एक बड़ा अंतर है। यह ₹11.35 लाख से ₹17.60 लाख के प्राइस रेंज में उपलब्ध है। वहीं Thar Roxx की शुरुआती कीमत ₹12.99 लाख (RWD) से शुरू होती है। इसके टॉप-स्पेक RWD वेरिएंट की कीमत ₹20.49 लाख तक जाती है। Thar Roxx के 4WD वेरिएंट्स की कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी।

Latest News