Mahindra Thar Roxx:  जैसे की आप सभी को पता ही होगा की, 14 अगस्त को महिंद्रा ने नई Mahindra Thar Roxx लॉन्च कर दिया है।और सबकी निगाहें इसकी दमदार इंजन पर हैं। लेकिन क्या आपने इसके पेट्रोल खर्च के बारे में सोचा है? हर कोई चाहता है कि गाड़ी दौड़े, लेकिन पेट्रोल कम खर्च हो। तो चलिए जानते है ये धांसू गाड़ी कितना पेट्रोल पीती है।

Thar Roxx का इंजन

Mahindra Thar Roxx की इंजन की बात करें तो। इसमें एक पेट्रोल और दूसरा डीजल इंजन दिया हुवा है। पेट्रोल वाला इंजन 2.0 लीटर का है और 160 की ऊर्जा और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क पैदा करता है। और वहीं, डीजल वाला इंजन 2.2 लीटर का है और ये 150 ऊर्जा और 330 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इन दोनों इंजन में 6 स्पीड वाला गियरबॉक्स लगा है।

iVOOMi इलेक्ट्रिक स्कूटर पर ₹10,000 का डिस्काउंट, 20 अगस्त तक वैलिड

लो जी! खुशखबरी किआ की नई कार होगी 3 अक्टूबर को तगड़े फीचर्स के साथ लांच, जाने डिटेल्स

अब बात करते है आखिर ये गाड़ी पेट्रोल कितनी खपत करता है। ये तो तय है कि कोई भी SUV एक आम कार से ज्यादा पेट्रोल पीएगी। लेकिन Thar Roxx कितना पीती है? आइये जानते है

पेट्रोल वाली Thar Roxx

अगर आप पेट्रोल वाली Thar Roxx खरीदते है तो आपको करीब 12 से 15 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिलता है। इसका मतलब दोस्तों अगर आप 4 से 5 लीटर पेट्रोल खर्च करते है तो आसानी से 60 किलोमीटर सफर कर सकते है।

यकीन नहीं होगा! Yamaha SZ R अब 30 हजार में, जानें कैसे ?

डीजल वाली Thar Roxx

अगर आप डीजल वाली Thar Roxx खरीदते है तो करीब 14 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देखने को मिल सकता है। यानी एक घंटे की 60 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब 3.5 से 4.5 लीटर डीजल खर्च होगा।

तो दोस्तों ये आंकड़े देखकर अंदाजा लगा सकते हो कि Thar Roxx कितनी जेब पर भारी पड़ेगी। दोस्तों अगर आप ऑफ-रोडिंग के शौकीन है या फिर ज्यादा लम्बा सफर करते है, तो पेट्रोल का खर्च ज्यादा आ सकता है। लेकिन अगर आप शहर में ही ज्यादातर चलते हो तो शायद आपका बजट मैनेज हो जाए।

मात्र ₹38,000 में आपकी होगी ये 60km रेंज वाली धांसू Statix इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें डिटेल्स

याद रखना, ये सिर्फ एक अनुमान है। असली माइलेज कई चीजों पर निर्भर करता है जैसे आपके ड्राइविंग स्टाइल, ट्रैफिक कंडीशन, और गाड़ी की रखरखाव। इसलिए, अगर आप Thar Roxx खरीदने की सोच रहे हो तो टेस्ट ड्राइव जरूर करो और खुद से पता लगाओ कि ये आपके लिए सही विकल्प है या नहीं।

अगर आपकी जेब थोड़ी ढीली है और आपको एक दमदार ऑफ-रोडर चाहिए तो Thar Roxx आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है।

Latest News