स्पेशली जब बात हो कुर्ती की तो ये हर लड़की के वार्डरोप में ढेर सारी मिल ही जाती है। ट्रेडिशनल वियर में सबसे ज्यादा इम्पोर्टेन्ट कुर्ती ही होती हैं। लेकिन अगर ये ज्यादा दिन की पुरानी हो जाती है तो इसके सिलाई खुलने लग जाती है या ये फटने लग जाती है। इसके अलावा अगर ये ज्यादा दिन की हो जाती है तो भी ये फट जाती है। तो ज्यादातर इन्हें किसी और काम के लिए यूज़ करने के बजाय फेंक दिया जाता है। ऐसे में आज हम आपको इन आसान से तरीकों के बारे में बताएंगें कि आप कुर्तियों को फेंकने के बजाय इन अन्य तरीकों से आसानी से कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर पर रेडी कर सकते हैं फैंसी कुशन कवर

अगर आप घर के पुराने कुशन कवर से परेशान हो चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं। तो इन कुशन कवर को कुर्ती से आसानी से घर पर ट्राई कर सकते हैं। बस इसके लिए आपको थोड़ा कपड़े का ध्यान रखना होगा कि ये ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए वरना फट जाएगा। इतना ही नहीं आप अपनी इच्छानुसार अलग-अलग प्रिंट की कुर्तियों को भी ले सकते हैं। ये काफी ज्यादा सुन्दर और बेहतरीन लुक देती है।

 

रेडी कर सकते हैं शानदार टोट बैग

एक बेहतरीन सी फ्लोरल प्रिंट की कुर्ती से आप अपने लिए एक सुन्दर सा शानदार टूट बैग को रेडी कर सकते हैं। ये मजबूत भी होता है इसलिए शॉपिंग करने के दौरान इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। बस इसे यूज़ करने के लिए आपको कुर्ती को कट करना होगा और बॉडी से एक बैग की शेप में रेडी करना होगा। जो भी बचे हुए अब कपडे होंगें उससे स्ट्रैप बना लें। इसके आप लैस या अपने अनुसार इसे डेकोरेट करके तैयार कर सकते हैं।

वॉल हैंगिंग से डालें अपनी बोरिंग दीवारों में जान

काफी ज्यादा डिफरेंट और खूबसूरत सी दिखने वाली कुर्तियों की सहायता से आप आसान से दिखने वाली वॉल हैंगिंग को भी तैयार सक सकते हैं। वहीं, स्पेशली रेड कलर घर के लिए शुभ होता है। ऐसे में इस कलर के लेस का आप इस्तेमाल कर बना सकती हैं। ये पिक्चर्स काफी ज्यादा क्लासी लुक देते हैं।

टेबल या चेयर क्लॉथ भी कर सकते हैं तैयार

आपने भी देखा होगा कि कुछ कुर्ती की डिज़ाइन और लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव होती हैं, पुरानी लगने के बाद भी ये मन मोह लेते हैं। ऐसे में आप इनसे टेबल या चेयर में डिफरेंट-डिफरेंट कलर की कुर्ती से टेबल या चेयर क्लॉथ तैयार कर रूम डेकोरेट कर सकते हैं।

Latest News