Monsoon Update: मानसूनी बारिश ने इन दिनों कई हिस्सों में तबाही मचा रखी है, जिसके चलते बाढ़ का पानी घरों में घुसा हुआ है. लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते सड़कों और हाईवों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. जिन सड़कों पर वाहन दौड़ने चाहिए, वहां नाव का सहारा लेना पड़ रहा है, जिससे हर कोई काफी परेशान है. आसमान से गरजते बादल और चमकती बिजली ने तो हर किसी का जीना ही हराम कर दिया है.

बात चाहें दक्षिण भारत की हो या फिर उत्तरी राज्यों की हर जगह बरसात के मौसम में लोगों का घर से निकलना दुश्वार है. अगर आप ऑफिस या फिर किसी अन्य काम से जा रहे हैं तो प्लीज एक छाता या फिर रेनकोट लेकर ही निकलें, जिससे किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी. देर रात राजस्थान के कई इलाकों में बादलों की गरज के साथ बारिश होने से तापमान काफी नीचे खिसक गया. मध्य प्रदेश और बिहार में भी बारिश ने हालात बद से बदतर कर दिए. इस बीच भारतीय मौसम विभाग(आईएमडी) ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है.

Read More: Fastag Rules: फास्टैग से कट गया ज्यादा पैसा तो चिंता ना करें, यूं मिल जाएगी सारी रकम, जानिए आसान तरीका

Read More: जबरदस्त रेंज और कंटाप लुक के साथ लॉच हुआ Ola Roadster Pro electric motorcycle कीमत भी कम जानिए डिटेल्स

इन राज्यों में झमाझम बारिश तोड़ेगी रिकॉर्ड

भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी ने देश के कई राज्यों में तेज बारिश होने की चेतावनी जारी कर दी है. 16 अगस्त को कर्नाटक, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और रायलसीमा में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही केरल, गंगीय पश्चिम बंगाल और पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश होने की उम्मीद जताई है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 17 अगस्त तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. 18 और 19 अगस्त को दिल्ली में तेज बारिश होने की उम्मीद जताई गई है. आईएमडी के अनुसार, पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है.

इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी वर्षा की संभावना है. उत्तराखंड में तेज बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया गया है. पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी तेज बारिश हो सकती है. आगामी दो दिन जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में झमाजम बारिश हो सकीत है.

7 दिन यहां मौसम रहेगा खराब

Read More: जबरदस्त रेंज और कंटाप लुक के साथ लॉच हुआ Ola Roadster Pro electric motorcycle कीमत भी कम जानिए डिटेल्स

Read More: Oppo का नया स्मार्टफोन हुआ ग्लोबली लॉन्च, 5100mAh की बैटरी साथ मिलता साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट

आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश, विदर्भ और छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना जताई है. कोंकण और गोवा व गुजरात के कई इलाकों में तेज बारिश होने की संभावना जताई है. मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और सौराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश होने की उम्मीद है. आगामी 5 दिन अगस्त के दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश में कई स्थानों पर बारिश का दौर जारी रह सकता है. 21 अगस्त तक पूर्वी मध्य प्रदेश में, 18-20 अगस्त के दौरान विदर्भ और कोंकण और गोवा में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है.

Latest News