Nimbu – Mirchi Upay: अधिकतर लोग अपने घरों के बाहर या शॉप्स यानि कि दुकानों में लगभग पांच मिर्च बांध कर लटकाना बहुत ही ज्यादा अच्छा और शुभ समझते हैँ। नींबू और हरी मिर्च के टोटके से बिजनेस में जल्द से जल्द तरक्की और ऊंचाई देखने को मिलती है। ऐसे में जानिए नींबू – हरी मिर्च के टोटके के बारे में सब कुछ

कहा जाता है कि बिजनेस को बुरी नजर नहीं लगती है। नींबू – मिर्च कि खास बात ये भी है कि न केवल इन्हें खाने में स्वाद बढ़ाने के लिए बल्कि तंत्र – मन्त्र सहित टोटके में भी इसका खास रूप से उपयोग किया जाता है। इसके पीछे का कारण दरअसल ये है कि नींबू के खट्टेपन में और साथ ही मिर्च का तीखा पन हर तरह से बुरी नजर से बचाता है।

नींबू मिर्च से जुड़े जितने भी टोटके हैँ उन्हें बहुत ही ज्यादा कारगर माना जाता है। नींबू और मिर्च सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हैल्थी होते हैँ। नजर दोष या पूजा पाठ में भी नींबू और मिर्च को बहुत ही ज्यादा उपयोगी माना जाता है। ऐसे में बिजनेस में जो लोग भी फायदा चाहते हैँ वे लोग नींबू और हरी मिर्च को इस्तेमाल में लेकर के आ सकते हैँ।

बिजनेस में अगर फायदा पाना चाहते हैँ तो नींबू और हरी मिर्च के उपाय को जरूर करें। एक नींबू में आप 4 लौंग लगाकर हरी मिर्च के संग इसे शनि देव या हनुमान मंदिर लेकर के जाएँ। ऐसे में बजरंग बली को अर्पण करें।

यदि बुरी नजर लगी है तो उसके सिर से पैर तक पाँच या सात बार नींबू और हरी मिर्च में से नजर को उतारें। इसके बाद नींबू और मिर्च को कहीं दूर फेंक दें। बिजनेस में तररकी कि प्राप्ति के लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को पाँच या सात नींबू काट कर उसमें मिर्च लगा कर ऑफिस में रख दें। मिर्च और नींबू यदि रोड में गिरे हुए दिख जाए तो भूल कर गलती से भी पैर न रखें। इससे आप नेगेटिव प्रभाव में आ सकते हैँ।

वहीं, अगर घर के बाहर आपको कहीं नींबू और मिर्ची दिख जाए तो इसे घर से कहीं दूर बाहर दूर फेंक दें।  क्युंकि ये बिलकुल भी शुभ नहीं होता है और ज्यादा देर तक घर में रखने से अशुभता आ सकती है।